भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी डॉ. रतन लाल जाट के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पहुंचे. इस दौरान कैलाश चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. अगर यह नहीं सुधरती है तो प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.
पढ़ें- Special: उपचुनाव की जंग में भाजपा के स्टार प्रचारक गायब...बुआ वसुंधरा से पहले भतीजा मैदान में
केंद्रीय कृषि कानून को लेकर कैलाश चौधरी ने कहा कि अन्य राजनीतिक दल भ्रम फैला रहे हैं. इसमें किसान की एक इंच भी जमीन नहीं जाएगी. अगर जमीन जाने के बारे में मुझे बता दें तो मैं हमेशा के लिए राजनीति छोड़ दूंगा.
कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रदेश में तीन जगह उपचुनाव हो रहे हैं, जहां सभी जगह भाजपा का परचम लहराएगा. उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा जिले में शनिवार रात को तस्करों ने पुलिस के 2 जवानों को गोली मार दी, पुलिस उनकी आत्मा को शांति दें. राजस्थान के अंदर गुंडों का बोलबाला है, यहां पुलिस भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है. यहां तक कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के परिजन भी पुलिस पर हमला कर रहे हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि राजस्थान की सरकार कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रही है.
लव जिहाद की घटनाएं प्रतिदिन हो रही है
प्रदेश में हमारी बहन बेटियां भी सुरक्षित नहीं है. लव जिहाद की घटनाएं प्रतिदिन हो रही है. राजस्थान का कोई ऐसा शहर बाकी नहीं है, जहां लव जिहाद की घटनाएं नहीं हो रही है. ऐसी घटनाओं को शह देने का काम भी राजस्थान की सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि शनिवार शाम को ही राजस्व मंडल के दो अधिकारियों के घर एंटी करप्शन ब्यूरो ने सर्च किया, जहां अधिकारी के घर लाखों रुपए मिले. ये अधिकारी किसी बड़े नेता की शह के बगैर यह काम नहीं कर सकते हैं. इन अधिकारियों का राजस्व मंत्री और मुख्यमंत्री तक तार जुड़े हुए हैं.
बंगाल की जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी
वहीं, देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, उसमें भाजपा की कैसी स्थिति है के सवाल पर कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पूरे देश के अंदर नरेंद्र मोदी की लहर है. नरेंद्र मोदी का विकास पूरा देश देख रहा है. बंगाल की जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी और बहुत बड़े अंतर से भाजपा का परचम लहराएगा.
तीनों जगह उपचुनाव में भाजपा जीतेगी
कैलाश चौधरी ने कहा कि पांच जगह जो चुनाव हो रहे हैं, सभी जगह भाजपा की सरकार बनेगी. गंगापुर कस्बे में ज्योतिरादित्य सिंधिया आ रहे हैं, जबकि बुआ वसुंधरा प्रचार में अब तक नहीं दिखी इसको लेकर उन्होंने कहा कि अभी चुनाव में समय बाकी है. वसुंधरा राजे और हम सब एक ही परिवार के सदस्य हैं. राजस्थान में वसुंधरा राजे बहुत बड़ी नेता हैं. जहां चुनाव हो रहे हैं वहां के कार्यकर्ताओं के संपर्क में वसुंधरा राजे हैं. तीनों जगह उपचुनाव में भाजपा जीतेगी.
प्रदेश के तीन जाट राजनेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है, जिस पर कैलाश चौधरी ने कहा कि विषय जाट का नहीं है विषय विकास का है. प्रदेश में बेरोजगारी, किसान त्रस्त, भ्रष्टाचार इन्हीं मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं और जनता में हमें काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है जिससे हम उपचुनाव में विजय होंगे.
वहीं, हनुमान बेनीवाल कृषि कानून को लेकर भाजपा पर निशाना साध रहे हैं, जिसको लेकर कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि कृषि कानून किसान के हित के लिए बना है. जो लोग कृषि कानून को काला कानून बता रहे हैं मेरे को एक बार वह बता दें कि इसमें काला शब्द क्या है. जो लोग कहते हैं कि कृषि कानून से किसान की जमीन चली जाएगी, मैं दावे के साथ कहना चाहता हूं कि देश में किसी के किसान की एक इंच जमीन जाने का प्रावधान नहीं है. कोई भी व्यक्ति मुझे यह बता दें कि किसान की जमीन इस कानून से चली जाएगी तो मैं हमेशा के लिए राजनीति छोड़ दूंगा.