भीलवाड़ा. जिले में शुक्रवार को पंचायत चुनाव की शुरूआत हो गई है.वहीं जिले की बिजोलिया और रायपुर पंचायत समिति के 44 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आज सरपंच ,वार्ड पंच पद के लिए मतदान किया जाएगा.
रायपुर पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों के 86 मतदान केंद्रों पर 77552 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सरपंच और वार्डपंच चुनेंगे. वहीं बिजोलिया पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों के 78 मतदान केंद्रों पर 67756 मतदाता सरपंच और वार्डपंच चुनेंगे. मतदान को लेकर जिला निर्वाचन विभाग पुलिस ने विशेष सुरक्षात्मक व्यवस्थाएं की हैं.
पढ़ें: भोपालगढ़: कक्षा 8वीं तक सुबह 10 बजे से लगेगा स्कूल, ठंड की वजह से बदला समय
वहीं जिला पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा, कि जिले के दोनों पंचायत समितियों के मतदान केंद्रों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. वहीं जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा, कि दोनों पंचायत समितियों में निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान करवाना ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है.