भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं जिसमें 8 प्रत्याशियों का भाग्य मतदान पेटी में कैद होगा. इस विधानसभा उपचुनाव में मुख्य रूप से कांग्रेस की ओर से स्वर्गीय कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री त्रिवेदी, भाजपा की ओर से डॉक्टर रतनलाल जाट, वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक की ओर से बद्री लाल जाट मैदान में उतरे हुए हैं.
बता दें कि सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया था और शाम 6 बजे तक मतदान खत्म होगा. जिसमें सुबह से मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा, लेकिन धीरे-धीरे मतदान की रफ्तार बढ़ने लगी. विधानसभा क्षेत्र के 387 पोलिंग बूथ पर 2 लाख 47 हजार 400 मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए पोलिंग बूथ संख्या भी बढ़ाई है. प्रत्येक एक पोलिंग 1000 व्यक्ति ही मतदान कर सकेंगे.
वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन ने भी मतदान को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. जिसमें अति संवेदनशील 54 मतदान केंद्र पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ बीएसएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं. जिला कलेक्टर ने भी 4 दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया है. उन्होंने मतदान केंद्र पर पोलिंग एजेंटों और बीएलओ से भी बात की और उनकी समस्याओं को जाना और शांतिपूर्ण मतदान करवाने को लेकर प्रोत्साहित किया.
सबसे पहले कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी गायत्री देवी त्रिवेदी ने रायपुर के चारभुजा नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद अपना मतदान किया. उनके बाद आरएलपी के प्रत्याशी बद्री लाल जाट ने अपने परिवार सहित पैतृक गांव में अपना वोट डाला. दूसरी तरफ भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर रतनलाल जाट के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उनका उपचार जयपुर अस्पताल में जारी है.
मतदान केंद्र पर कोरोना वायरस गाइडलाइन का भी पूर्ण रूप से जान रखा गया है. मतदान केंद्र पर सामाजिक दूरी के लिए गोले भी बनाए गए हैं और आने वाले मतदाता को मास्क और सैनिटाइजेशन के साथ हाथों के दस्ताने भी दिए गए हैं ताकि यदि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस मरीज हो तो वो किसी अन्य व्यक्ति को संक्रमित नहीं कर सके.
मतदान करने आए 94 वर्षीय बुजुर्ग ने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है जिसमें अपनी भागीदारी निभाने आया हूं. मैंने अब तक हर चुनाव में मतदान किया है ऐसा कोई भी चुनाव नहीं रहा हो जिस दिन मैंने मतदान नहीं किया हो. 1 वोट से हार जीत का फैसला होता है इसलिए सभी का वोट देना आवश्यक होता है. वहीं युवाओं को लेकर भी मतदान में जागरूकता दिखाई दे रही है.
मतदान करने आई युवती ने कहा कि हम मतदान करने यह सोच कर आए हैं कि हमारे क्षेत्र में महिलाओं की शिक्षा पर ज्यादा जोर दिया जाए और महिला सुरक्षा को लेकर भी कुछ किया जाए. इसके साथ ही जो मूलभूत सुविधा है हमारा नेता उसे पूरा करे.