भीलवाड़ा. शहर के उपनगर सांगानेर कस्बे में टेंपो चालक शराब के नशे में घर आने के बाद अपनी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान बीच-बचाव करने आई बेटी पर गुस्साए पिता ने उबलता हुआ पशु आहार उड़ेल दिया, जिसके चलते बालिका के पीठ बुरी तरह से झुलस गई. बालिका को उपचार के लिए शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया.
घटना की जानकारी मिलने पर महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर स्थित सखी सेंटर की प्रभारी गरिमा सिंह परिहार और काउंसलर रुबीना, काउंसलर सुरेखा बापना और बाल कल्याण समिति सदस्य फारुख पठान अस्पताल पहुंचे. सखी सेंटर की ओर से बालिका के साथ हुए अत्याचार के खिलाफ कार्रवाई के लिए सुभाष नगर थाना पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया गया है.
यह भी पढ़ें: झालावाड़: अकलेरा में अवैध खनन रोकने गए वन विभाग की टीम पर हमला, 3 घायल
पीड़ित बालिका का कहना है, मेरे पिता शराब के नशे में घर आए थे और आते ही वह मेरी मां से झगड़ा करने लगे, जिसमें मैं उन्हें छुड़ाने के लिए गई तो मेरे पिता ने मुझ पर गर्म पशु आहार डाल दिया. मैं नीचे झुक गई, जिससे वह मेरी पीठ पर गिर गया, जिसके कारण मेरी पीठ झुलस गई. वहीं दूसरी तरफ बालिका की मां ने कहा, उसका पति आए दिन उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करता है. मेरे पति आए दिन शराब पीकर मेरे साथ झगड़ा करते हैं और उन्होंने झगड़ा किया. इस दौरान बीच-बचाव करने आई मेरी बच्ची पर उन्होंने गाय का बाटा उबला हुआ था, जो मेरी बेटी पर डाल दिया. इसके कारण मेरी बेटी की पीठ झुलस गई.
यह भी पढ़ें: अलवर: बहरोड़ में नशा मुक्ति केंद्र संचालक की हत्या का मामला, 3 आरोपी गिरफ्तार
सखी सेंटर काउंसलर रुबीना का कहना है, सखी सेंटर पर सांगानेर कस्बे का मामला सामने आया है. इसमें पिता द्वारा अपनी पत्नी से झगड़ा करने के दौरान बीच-बचाव करने आई बेटी पर गर्म पानी धोल दिया गया है. बालिका के साथ हुई घटना के खिलाफ कार्रवाई के लिए सखी सेंटर द्वारा सुभाष नगर थाना पुलिस को सूचना दी है.
सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्पा ने बताया, हमने पीड़िता के बयान दर्ज करके आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है. पीड़िता के तीन लडकियां और एक लड़का है. इसकी ननद की आए दिन उसके पति को उसे घर से निकालने के लिए प्रेरित करती रहती है, जिसके कारण वह शराब पीकर उससे मारपीट करता है.