भीलवाड़ा. बालिका दिवस के अवसर पर वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम राजकीय सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित हुआ. जिसमें रंगोली प्रतियोगिता के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.
इस रंगोली सांस्कृतिक कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं का सम्मान भी किया गया. चिकित्सकों ने "डॉक्टर फॉर डॉटर्स" टीम बनाई है. कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजीव चौधरी और सीएमएचओ डॉ. सी पी गोस्वामी मौजूद रहे.
पढ़ें. लूणकरणसर में 20 से ज्यादा चिंकारा हिरणों का शिकार
"डॉक्टर फॉर डॉटर्स" के लिए डॉक्टर हर महीने अपने निजी खर्च से 1 हजार रुपये उन बच्चियों की शिक्षा में देंगे, जो अनाथ और गरीब हैं. इसके लिए हर चिकित्सक एक बालिका को 4 साल के लिए गोद लेंगे और उनकी पढ़ाई का सारा खर्च वो बालिका के आत्मनिर्भर होने तक उठाएंगे.