भीलवाड़ा. देश में कोरोना को लेकर हॉट स्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए रात में लॉकडाउन लगा रखा था. जिसको सोमवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एन नकाते ने आदेश जारी कर हटा दिया है.
भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. जहां कोरोना की चेन को खत्म करने के लिए जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने प्रत्येक दिन शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक भीलवाड़ा शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन लगा रखा था. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने सोमवार को आदेश जारी कर भीलवाड़ा शहरी क्षेत्र में शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक लगे लॉकडाउन हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
भीलवाड़ा जिले में 20 मार्च से एक निजी चिकित्सालय से कोरोना की शुरुआत हुई थी. उसके बाद तत्कालीन जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने भीलवाड़ा में 56 दिन तक कर्फ्यू रखा. कर्फ्यू के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाएं सुचारू रूप से चल पाई थी. वर्तमान में भी जब से प्रवासी मजदूर आए हैं तब से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर वर्तमान जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने रात में लॉकडाउन लगा रखा था. जिसके बाद सोमवार को नया आदेश जारी कर रात के लॉकडाउन को हटा दिया गया है.
पढ़ें- भीलवाड़ा में भी भाजपा ने उठाई बिजली की दरें कम करने की मांग, सौंपा ज्ञापन
जिला कलेक्टर ने कहा कि अब सिर्फ केंद्र सरकार की अन लॉकडाउन 4 की नियमावली ही लागू रहेगी. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा.