ETV Bharat / state

धौलपुर: जिला कलेक्टर ने किया किशोर-किशोरी स्वास्थ्य एवं पोषण प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण - ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण

धौलपुर में शनिवार को ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी दामोदर लाल मीणा ने ब्लॉक के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राधाबिहारी का निरीक्षण किया गया. जिसमें उन्होंने विद्यालय में 6 से 12 तक की कक्षाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रधानाचार्या अर्चना मिश्रा को सरकार की ओर से जारी एसओपी के अनुसार छात्र छात्राओं की कक्षाओं में उपस्थिति शत प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए.

भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज, bhilwara news, rajasthan news
जिला कलेक्टर ने किया किशोर-किशोरी स्वास्थ्य एवं पोषण प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 10:37 PM IST

धौलपुर. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में जिले में महिलाओं के कल्याण और उत्थान के लिए कई योजनाओं को धरातलीय अमलीजामा पहनाया गया है. साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु कई अभिनव प्रयोग कर राज्य स्तर पर जिले ने पहचान बनाई है.

ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी दामोदर लाल मीणा ने बताया कि धौलपुर ब्लॉक के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राधाबिहारी का निरीक्षण किया गया. जिसमें उन्होंने विद्यालय में 6 से 12 तक की कक्षाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रधानाचार्या अर्चना मिश्रा को सरकार की ओर से जारी एसओपी के अनुसार छात्र छात्राओं की कक्षाओं में उपस्थिति शत प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए.

साथ ही किशोर-किशोरी स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षाएं नियमित रूप से संचालित कर मॉड्यूल आधारित जानकारी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बोर्ड की कक्षाओं के गुणवत्तापूर्ण परीक्षा परिणाम हेतु नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें साथ ही ऐसे अध्यापक जो पढ़ाई के दौरान लापरवाही बरतते हुए पाए जाते हैं. उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई कर प्रस्ताव भिजवाना सुनिश्चित करें.

पढ़ें: रितिका फोगाट सुसाइड में CBI जांच का निर्णय भारत सरकार करे: सुभाष गर्ग

उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले के 282 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में किशोर-किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रमों का संचालन कर जीवन कौशल और एसयूपीडब्लू पाठ्यक्रम के स्थान पर बालक बालिकाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जागरूकता की कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें निजी स्कूलों की महिला शिक्षिकाओं को दिए जाने वाले किशोर-किशोरी स्वास्थ्य और पोषण जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया. उन्होंने संबोधित करते हुए पांचों मॉड्यूल के संबंध में जानकारी लेकर समीक्षा की. साथ ही आने वाली समस्याओं के बारे में जाना. इस अवसर पर प्रधानाचार्या अर्चना मिश्रा, व्याख्याता सतीश कुमार मीना,उपमा शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे.

धौलपुर. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में जिले में महिलाओं के कल्याण और उत्थान के लिए कई योजनाओं को धरातलीय अमलीजामा पहनाया गया है. साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु कई अभिनव प्रयोग कर राज्य स्तर पर जिले ने पहचान बनाई है.

ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी दामोदर लाल मीणा ने बताया कि धौलपुर ब्लॉक के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राधाबिहारी का निरीक्षण किया गया. जिसमें उन्होंने विद्यालय में 6 से 12 तक की कक्षाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रधानाचार्या अर्चना मिश्रा को सरकार की ओर से जारी एसओपी के अनुसार छात्र छात्राओं की कक्षाओं में उपस्थिति शत प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए.

साथ ही किशोर-किशोरी स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षाएं नियमित रूप से संचालित कर मॉड्यूल आधारित जानकारी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बोर्ड की कक्षाओं के गुणवत्तापूर्ण परीक्षा परिणाम हेतु नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें साथ ही ऐसे अध्यापक जो पढ़ाई के दौरान लापरवाही बरतते हुए पाए जाते हैं. उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई कर प्रस्ताव भिजवाना सुनिश्चित करें.

पढ़ें: रितिका फोगाट सुसाइड में CBI जांच का निर्णय भारत सरकार करे: सुभाष गर्ग

उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले के 282 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में किशोर-किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रमों का संचालन कर जीवन कौशल और एसयूपीडब्लू पाठ्यक्रम के स्थान पर बालक बालिकाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जागरूकता की कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें निजी स्कूलों की महिला शिक्षिकाओं को दिए जाने वाले किशोर-किशोरी स्वास्थ्य और पोषण जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया. उन्होंने संबोधित करते हुए पांचों मॉड्यूल के संबंध में जानकारी लेकर समीक्षा की. साथ ही आने वाली समस्याओं के बारे में जाना. इस अवसर पर प्रधानाचार्या अर्चना मिश्रा, व्याख्याता सतीश कुमार मीना,उपमा शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.