भीलवाड़ा. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में कलेक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजना धरातल पर प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए. जिससे आमजन को इन योजनाओं का लाभ मिल सके.
बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता को जिले में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ जी.एल. चावला को रबी की फसल की बुवाई के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्वरक और बीज के भंडारण के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा में प्लास्टिक की वेस्ट थैलियों को खरीदेगी 'सहकारी संघ
वहीं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रकाश शर्मा को मौसम परिवर्तन के दौरान फैलने वाली मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए समस्त जिले की समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में दवाइयों का स्टॉक उपलब्ध रखने के निर्देश दिए.