भीलवाड़ा. जिले में कोरोना वायरस महामारी के दौर में आने वाली संताने कैसे मजबूत हो, इसके लिए भीलवाड़ा जिला दूध उत्पादक संघ (सरस डेयरी) ने एक नई पहल शुरू की है. जिसके अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के लिए पौष्टिक किट तैयार करवाया गया है. मंगलवार को भीलवाड़ा डेयरी ने 10 गर्भवती महिलाओं को प्रतीकात्मक समारोह में यह किट वितरण कार्य की शुरुआत की है.
बता दें कि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला दूध संघ अध्यक्ष और विधायक रामलाल जाट मौजूद रहे. इस दौरान डेयरी चेयरमैन रामलाल जाट ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना काल में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए लोगों से अच्छा खाना खाने की अपील की थी. कोरोना काल को देखते हुए आने वाली पीढ़ी की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो सके, इसको लेकर हमने गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक किट प्रदान करने की पहल शुरू की है.
पढ़ेंः BSF की मदद से अब टिड्डियों के खात्मे की तैयारी शुरू: डॉ. जेआर भास्कर
जिसकी शुरुआत मंगलवार को 10 गर्भवती महिलाओं को किट प्रदान करके की गई है. इसी के साथ ही महिलाओं को पोषण युक्त आहार लेने, दूध और दूध उत्पादों का अधिकाधिक प्रयोग किए जाने को भी प्रोत्साहन किया गया. साथ ही कहा कि लॉकडाउन में जहां काम धंधा ठप है, वहीं हमनें गांव में गाय को बचाने के लिए 40 करोड़ रुपए गोपालकों को प्रदान किए हैं. जिससे चारा पानी की कोई समस्या ना हो.