ETV Bharat / state

पंजाब की तरह कब सुलझेगा गहलोत-पायलट विवाद, सुनिये दिग्विजय सिंह ने क्या कहा

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) शुक्रवार को भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा कस्बे में पूर्व सांसद हेमेंद्र सिंह बनेड़ा के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे. जहां कुछ समय के लिए भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ परिसर में रुके. इस दौरान उन्होंने प्रेस से मुखातिब होते हुए केंद्र सरकार (Central Government) पर जमकर हमला बोला.

ex cm Digvijaya Singh
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 1:38 PM IST

भीलवाड़ा. दिग्विजय सिंह पेगासस फोन जासूसी (Pegasus Phone Hacking Case) को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. राजस्थान के भीलवाड़ा में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि PEGASUS मामल में भारत सरकार का ही हाथ है. मोदी सरकार सिर्फ सूट-बूट की सरकार है, जबकि हमारी सरकार गरीब, किसान और मजदूर की सरकार रही थी.

एमपी के पूर्व सीएम ने आगे कहा कि केंद्र सरकार केवल देश के लोगों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर देश पर कब्जा कर रखा है. थोड़े दिन बाद यह भी साबित हो जाएगा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2014 और वर्ष 2019 लोकसभा का चुनाव में भी EVM के माध्यम से जीता था.

दिग्विजय सिंह का मोदी सरकार जुबानी हमला...

उन्होंने कहा कि पैगासस क्या है, इसे समझने की आवश्यकता है. यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो आपके फोन में डाल दिया तो जितनी भी जानकारी है वो जासूसी करने वाले के पास पहुंच जाती है. स्विच ऑफ (Switch Off) करने के बाद भी फोन की जासूसी हो जाती है. ईमेल और मैसेज भी दूसरे को भेजे जा सकते हैं. हम तो यह जानना चाहते हैं कि भारत सरकार ने यह सॉफ्टवेयर खरीदा कि नहीं, लेकिन प्रमाण तो खरीदने के आ रहे हैं.

पढ़ें : Tokyo Olympics : 'खेलों के महाकुंभ' में 127 भारतीय खिलाड़ी, संसद ने दीं शुभकामनाएं

इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ना चाहिए. इसराइल कंपनी ने यह सॉफ्टवेयर बेचा, उनको सारी जानकारी मिल सकती है. इस सॉफ्टवेयर के द्वारा हमारे भारतीय सेना की जानकारी की भी जासूसी हो सकती है. वहीं, भारत सरकार का हाथ हो सकता है के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारत सरकार का ही तो हाथ है. क्योंकि मोदी वर्ष 2017 में इजराइल गए. उसके बाद 2018 में यह सॉफ्टवेयर आया था.

वहीं, केंद्रीय कृषि कानून बिल पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है. पूरे कॉरपोरेट के हाथ में किसान की उपज दे रही है. सालाना 20 हजार करोड़ की उपज पर बड़े-बड़े कॉरपोरेट का कब्जा हो जाएगा. हाल ही में बैंकिंग रेगुलेशन में परिवर्तन हो गए हैं, जिससे बड़े-बड़े बैंक भी सहकारी समिति में प्रवेश कर सकते हैं. हमारी लड़ाई किसान विरोध कॉरपोरेट की है. यह सरकार सूट-बूट की सरकार है. हमारी सरकार गरीब, किसान व मजदूर की सरकार रही थी.

पढ़ें : Tokyo Olympics का आगाज आज से, राजस्थान के चार धुरंधर दिखाएंगे दमखम

केंद्र सरकार कह रही है कि ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं हुई है के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी (PM Modi) कह रहे हैं कि चीन हमारी सीमा में नहीं आया. प्रवासी कोई नहीं मरा, किसान ने आत्महत्या नहीं की, अब कह रहे हैं कि ऑक्सीजन की कमी से कोई नहीं मरा. थोड़े दिन बाद कह देंगे कि कोरोना आया ही नहीं. यह सरकार झूठी सरकार है. उन्होंने क्या-क्या वादे नहीं किए थे, लेकिन काम कुछ नहीं किया. वहीं, पंजाब के बाद राजस्थान में भी अशोक गहलोत व सचिन पायलट (Ashok Gehlo VS Sachin Pilot) के बीच विवाद खत्म करने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने सवाल को टालते हुए कहा कि इस सवाल का जवाब राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ही दे पाएंगे.

भीलवाड़ा. दिग्विजय सिंह पेगासस फोन जासूसी (Pegasus Phone Hacking Case) को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. राजस्थान के भीलवाड़ा में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि PEGASUS मामल में भारत सरकार का ही हाथ है. मोदी सरकार सिर्फ सूट-बूट की सरकार है, जबकि हमारी सरकार गरीब, किसान और मजदूर की सरकार रही थी.

एमपी के पूर्व सीएम ने आगे कहा कि केंद्र सरकार केवल देश के लोगों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर देश पर कब्जा कर रखा है. थोड़े दिन बाद यह भी साबित हो जाएगा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2014 और वर्ष 2019 लोकसभा का चुनाव में भी EVM के माध्यम से जीता था.

दिग्विजय सिंह का मोदी सरकार जुबानी हमला...

उन्होंने कहा कि पैगासस क्या है, इसे समझने की आवश्यकता है. यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो आपके फोन में डाल दिया तो जितनी भी जानकारी है वो जासूसी करने वाले के पास पहुंच जाती है. स्विच ऑफ (Switch Off) करने के बाद भी फोन की जासूसी हो जाती है. ईमेल और मैसेज भी दूसरे को भेजे जा सकते हैं. हम तो यह जानना चाहते हैं कि भारत सरकार ने यह सॉफ्टवेयर खरीदा कि नहीं, लेकिन प्रमाण तो खरीदने के आ रहे हैं.

पढ़ें : Tokyo Olympics : 'खेलों के महाकुंभ' में 127 भारतीय खिलाड़ी, संसद ने दीं शुभकामनाएं

इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ना चाहिए. इसराइल कंपनी ने यह सॉफ्टवेयर बेचा, उनको सारी जानकारी मिल सकती है. इस सॉफ्टवेयर के द्वारा हमारे भारतीय सेना की जानकारी की भी जासूसी हो सकती है. वहीं, भारत सरकार का हाथ हो सकता है के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारत सरकार का ही तो हाथ है. क्योंकि मोदी वर्ष 2017 में इजराइल गए. उसके बाद 2018 में यह सॉफ्टवेयर आया था.

वहीं, केंद्रीय कृषि कानून बिल पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है. पूरे कॉरपोरेट के हाथ में किसान की उपज दे रही है. सालाना 20 हजार करोड़ की उपज पर बड़े-बड़े कॉरपोरेट का कब्जा हो जाएगा. हाल ही में बैंकिंग रेगुलेशन में परिवर्तन हो गए हैं, जिससे बड़े-बड़े बैंक भी सहकारी समिति में प्रवेश कर सकते हैं. हमारी लड़ाई किसान विरोध कॉरपोरेट की है. यह सरकार सूट-बूट की सरकार है. हमारी सरकार गरीब, किसान व मजदूर की सरकार रही थी.

पढ़ें : Tokyo Olympics का आगाज आज से, राजस्थान के चार धुरंधर दिखाएंगे दमखम

केंद्र सरकार कह रही है कि ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं हुई है के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी (PM Modi) कह रहे हैं कि चीन हमारी सीमा में नहीं आया. प्रवासी कोई नहीं मरा, किसान ने आत्महत्या नहीं की, अब कह रहे हैं कि ऑक्सीजन की कमी से कोई नहीं मरा. थोड़े दिन बाद कह देंगे कि कोरोना आया ही नहीं. यह सरकार झूठी सरकार है. उन्होंने क्या-क्या वादे नहीं किए थे, लेकिन काम कुछ नहीं किया. वहीं, पंजाब के बाद राजस्थान में भी अशोक गहलोत व सचिन पायलट (Ashok Gehlo VS Sachin Pilot) के बीच विवाद खत्म करने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने सवाल को टालते हुए कहा कि इस सवाल का जवाब राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ही दे पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.