भीलवाड़ा. कोटा जिले के रामगंजमडी कस्बे में राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संपर्क का कार्य कर रहे टोली के ऊपर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी थी. साथ ही दिल्ली में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में विश्व हिंन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया. उसके बाद राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते को ज्ञापन भी सौंपा.
विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री गणेश प्रजापत ने कहा कि कोटा के रामगंजमंडी में 9 फरवरी को राम मंदिर निर्माण के लिए निधि लेने गए आरएसएस कार्यकर्ता दीपक शाह पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था, जिससे वह गंभीर घायल हो गया था. वहीं इसके साथ ही दिल्ली में भी बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या करने का विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल विरोध करता है. इसको लेकर परिषद के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है.
यह भी पढ़ें: कृषि कानून को लेकर कांग्रेस की अगुवाई में किसानों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
इसको लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया और प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया. इस दौरान हमने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं हमारी मांगे यदि पूरी नहीं की जाती हैं तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.