भीलवाड़ा. भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर थाने के निकट नेहरू गार्डन स्थित तलाई में गुरुवार दोपहर अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ मिला. जिसकी सूचना लोगों ने सुभाष नगर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवा कर जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया है.
पढ़ेंः भगवान सिंह बाबा की खरी-खरी, कहा-सबसे बड़े गद्दार तो BSP से कांग्रेस में गए 6 विधायक हैं
मृतक के हाथ पर लालाराम लिखा हुआ है. पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. तलाई के पास ही पुलिस को टीवीएस एक्सएल मोपेड बिना नंबर की मिली है. जिसका पुलिस अनुसंधान कर रही है.
सुभाष नगर थाने के एएसआई ओम प्रकाश ने कहा कि फोन पर सूचना मिली की नेहरू तलाई में एक अज्ञात युवक का शव तैर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
केशवरायपाटन के जंगलों में मिली महिला की दफनाई हुई लाश
बूंदी के केशवरायपाटन के मेणोली गांव के प्राचीन मठ के पास जंगलों में जमीन में गड़ा हुआ महिला का शव मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी जिसके बाद थानाधिकारी विजय सिंह कुंतल मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे.
ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में लकड़ी काटने गए तो उन्हें संदिग्ध लाश दफन हुई नजर आई. मौके पर जाकर मिट्टी हटवाई तो गढ्ढे में महिला की सड़ी-गली लाश नजर आई. पुलिस ने घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया. लाखेरी वृत्ताधिकारी घनश्याम वर्मा मौके पर पहुंचे, लेकिन लाश उपखण्ड अधिकारी की मौजूदगी में बाहर निकाले जाने के कारण पुलिस उपखण्ड अधिकारी का इन्तजार कर रही है.