भीलवाड़ा. प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में भीलवाड़ा जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या बढ़ी हुई है. अन्य जिलों की तुलना में भीलवाड़ा जिले में यह आंकड़ा 16 पहुंच गया है. राज्य चिकित्सा विभाग की ओर से पहले 13 कोरोना मरीज थे, लेकिन 3 मरीजों की और पुष्टि होने के कारण अब भीलवाड़ा में 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए.
बुधवार दोपहर बाद अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ, जिससे भीलवाड़ा शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल में हल्की बरसात हुई. बरसात के बाद ठंडी हवा चलने के कारण टेंपरेचर में कमी दिखाई दी और वातावरण ठंडा हो गया. वातावरण ठंडा होने के कारण प्रशासन को कोरोना वायरस और फैलने के भारी चिंता सताने लगी.
यह भी पढ़ेंः भीलवाड़ा: तीन और कोरोना पॉजिटिव के बाद आंकड़ा 16 के पार, प्रशासन अलर्ट
वहीं बरसात के बाद अचानक जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने समस्त चिकित्सा अधिकारियों की कोरोना वायरस को लेकर रिव्यू मीटिंग ली. भीलवाड़ा में अब तक 16 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. जहां राज्य के अन्य जिलों की तुलना में यहां सबसे अधिक है.
वहीं बारिश से किसानों के चेहरे पर भी चिंता दिखाई दे रही है. जिले में रबी की फसल के रूप में गेहूं, जौ और चने की फसल की कटाई हो चुकी है. अपने खलियान में उनकी फसल पड़ी हुई है, जिससे किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं कि कहीं उनकी फसल खराब न हो जाए.