भीलवाड़ा. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर मंगलवार को आयुष चिकित्सक संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले एनएचएम में कार्यरत संविदा आयुष चिकित्सा कर्मियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. संविदा आयुष चिकित्सा कर्मियों ने अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार किया और चिकित्सा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एम नकाते को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने नियमित करने और मानदेय बढ़ाने की मांग की है. साथ ही संविदा आयुष चिकित्सा कर्मियों ने मांगें पूरी नहीं होने पर त्याग-पत्र देने की भी चेतावनी दी है.
पढ़ें: राजस्थान में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, संक्रमितों का आंकड़ा 54 हजार के पार...अब तक 810 मौतें
आयुष चिकित्सक संयुक्त संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष डॉ. विनोद वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से 2 हजार आयुष चिकित्सा कर्मियों की भर्ती संविदा पर की गई थी, लेकिन, 4 साल पूरे होने के बावजूद हमें नियमित नहीं किया गया. इसके विरोध में हमने कार्य बहिष्कार किया है.
डॉ. विनोद वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के बावजूद हमें केवल 3,900 रुपये तनख्वाह दी जा रही है, जिसमें हमारा गुजारा करना भी मुश्किल हो गया है. इसके विरोध में हमने हड़ताल शुरू करते हुए जिला कलेक्टर को चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. डॉ. विनोद वर्मा ने ये भी कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो आने वाले समय में हमें मजबूरन अपना त्याग-पत्र देने के लिए सोचना पड़ेगा.