भीलवाड़ा. पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में सोमवार को भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इससे पूर्व कमेटी की ओर से जिला कांग्रेस कार्यालय से कलेक्टर कार्यालय तक जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध रैली भी निकाली गई. इसके साथ ही राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें पेट्रोल-डीजल के दाम को कम करने की मांग की गई है.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर हम पेट्रोल-डीजल के भाव में बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. हमने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन सौंपा है. जब कांग्रेस शासन था, तब भाव में वृद्धि होती तो इस्तीफा देने तक की बात होती थी, लेकिन भाजपा के शासन में आज पेट्रोल डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी काफी कम है. जिस पर करीब 70 फीसदी टैक्स लगाकर लोगों से अधिक राशि वसूली जा रही है. जबकि कांग्रेस के शासन में पेट्रोल डीजल पर सब्सिडी दी जाती थी.
पढ़ेंः हनुमानगढ़ : अधर में लटके सड़क निर्माण को लेकर वर्तमान और पूर्व विधायक आमने-सामने
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम ने मांग की है कि पेट्रोल और डीजल के भाव में कमी करके आमजन को राहत प्रदान की जाए. प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा, महासचिव महेश सोनी, पूर्व सभापति मंजू जाजू और पूर्वी ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत शर्मा सहित कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे.