ETV Bharat / state

मोटरसाइकिल ने की 'आत्महत्या', मालिक ने कराया मुंडन...शव यात्रा निकाल कांग्रेसियों ने किया अंतिम संस्कार - केंद्र सरकार पर कांग्रेस का हमला

वैसे तो मध्यम वर्ग के लोगों की पहली पसंद मोटरसाइकिल मानी जाती है, लेकिन बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर आज भीलवाड़ा में गुरुवार को एक बाइक ने 'आत्महत्या' कर ली, जिसकी भीलवाड़ा कांग्रेस ने शहर के मुख्य मार्गों से शव यात्रा निकाली. जानिये और क्या-क्या हुआ...

congress protest in bhilwara
अनोखा प्रदर्शन...
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 2:26 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 2:44 PM IST

भीलवाड़ा. बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के खिलाफ कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल जारी है. ऐसा ही नजारा भीलवाड़ा में देखने को मिला, जहां कांग्रेसियों ने अनोखा प्रदर्शन किया. हद तो तब हो गई जब एक बाइक ने 'आत्महत्या' कर ली और उसका हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार भी किया गया. इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगे.

दरअसल, यह पूरा वाकया पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और केंद्र सरकार की तानाशाही नीतियों के खिलाफ अनूठे विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत शर्मा और पीहर पक्ष की ओर से पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष मंजू पोखरना ने किया. इस अनोखे प्रदर्शन को देखने के लिए राहगीरों भी मौके पर भीड़ जमा हो गई.

अनोखा प्रदर्शन...

कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा ने कहा कि आज के समय में डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस की जो कीमतें आसमान छू रही हैं, उससे देश की आम जनता त्रस्त हो रही है. इसे लेकर आज गुरुवार को शहर कांग्रेस के पूर्वी और पश्चिमी ब्लॉक ने यह विरोध-प्रदर्शन किया है. इसके तहत एक वाहन को अपनी 'जीवन लीला' समाप्त करना और उस की शव यात्रा का कार्यक्रम रखा गया. इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि हम केंद्र सरकार को यह संदेश देना चाहते हैं कि आम आदमी के दो पहिया व चार पहिया वाहन बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों के कारण चल नहीं पा रहे हैं.

पढ़ें : आर्मी चीफ नरवणे का जैसलमेर दौरा...पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में देखा सेना का पराक्रम

ऐसे में घर में पड़े-पड़े यह वाहन दम तोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में डीजल और पेट्रोल शिंरीजों में ही मिल पाएगा. वहीं, दूसरी तरफ मोटरसाइकिल के पिहर पक्ष यानी कि पक्ष में ब्लॉक अध्यक्ष मंजू पोखरना ने कहा कि आज मोटरसाइकिल ने जो आत्महत्या की है उसको लेकर शहर के मुख्य चौराहे पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. जिसमें लोगों ने इस मोटरसाइकिल को श्रद्धांजलि अर्पित की है. अभी कोरोना काल में लोगों की स्थिति बड़ी दयनीय हो गई है. कई लोगों की नौकरियां चली गई हैं. इसे ध्यान में रखते हुए बढ़ी हुई कीमतों को वापस लिया जाए.

इन जगहों से निकाली गई शव यात्रा...बढ़ते पेट्रोल-डीजल में रसोई गैस की कीमतों और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने गुरुवार को मजदूर संघ कार्यालय से मोटरसाइकिल की शव यात्रा निकाली. यह शव यात्रा भीलवाड़ा शहर के रेलवे स्टेशन चौराहे, सरकारी दरवाजा, गोल प्याऊ चौराहा से होती हुई सूचना केंद्र चौराहे पहुंची. जहां मोटरसाइकिल का अंतिम संस्कार किया गया. यहां एक कार्यकर्ता दिनेश शर्मा ने अपना सिर भी मुंडवाया.

भीलवाड़ा. बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के खिलाफ कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल जारी है. ऐसा ही नजारा भीलवाड़ा में देखने को मिला, जहां कांग्रेसियों ने अनोखा प्रदर्शन किया. हद तो तब हो गई जब एक बाइक ने 'आत्महत्या' कर ली और उसका हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार भी किया गया. इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगे.

दरअसल, यह पूरा वाकया पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और केंद्र सरकार की तानाशाही नीतियों के खिलाफ अनूठे विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत शर्मा और पीहर पक्ष की ओर से पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष मंजू पोखरना ने किया. इस अनोखे प्रदर्शन को देखने के लिए राहगीरों भी मौके पर भीड़ जमा हो गई.

अनोखा प्रदर्शन...

कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा ने कहा कि आज के समय में डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस की जो कीमतें आसमान छू रही हैं, उससे देश की आम जनता त्रस्त हो रही है. इसे लेकर आज गुरुवार को शहर कांग्रेस के पूर्वी और पश्चिमी ब्लॉक ने यह विरोध-प्रदर्शन किया है. इसके तहत एक वाहन को अपनी 'जीवन लीला' समाप्त करना और उस की शव यात्रा का कार्यक्रम रखा गया. इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि हम केंद्र सरकार को यह संदेश देना चाहते हैं कि आम आदमी के दो पहिया व चार पहिया वाहन बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों के कारण चल नहीं पा रहे हैं.

पढ़ें : आर्मी चीफ नरवणे का जैसलमेर दौरा...पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में देखा सेना का पराक्रम

ऐसे में घर में पड़े-पड़े यह वाहन दम तोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में डीजल और पेट्रोल शिंरीजों में ही मिल पाएगा. वहीं, दूसरी तरफ मोटरसाइकिल के पिहर पक्ष यानी कि पक्ष में ब्लॉक अध्यक्ष मंजू पोखरना ने कहा कि आज मोटरसाइकिल ने जो आत्महत्या की है उसको लेकर शहर के मुख्य चौराहे पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. जिसमें लोगों ने इस मोटरसाइकिल को श्रद्धांजलि अर्पित की है. अभी कोरोना काल में लोगों की स्थिति बड़ी दयनीय हो गई है. कई लोगों की नौकरियां चली गई हैं. इसे ध्यान में रखते हुए बढ़ी हुई कीमतों को वापस लिया जाए.

इन जगहों से निकाली गई शव यात्रा...बढ़ते पेट्रोल-डीजल में रसोई गैस की कीमतों और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने गुरुवार को मजदूर संघ कार्यालय से मोटरसाइकिल की शव यात्रा निकाली. यह शव यात्रा भीलवाड़ा शहर के रेलवे स्टेशन चौराहे, सरकारी दरवाजा, गोल प्याऊ चौराहा से होती हुई सूचना केंद्र चौराहे पहुंची. जहां मोटरसाइकिल का अंतिम संस्कार किया गया. यहां एक कार्यकर्ता दिनेश शर्मा ने अपना सिर भी मुंडवाया.

Last Updated : Jul 15, 2021, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.