भीलवाड़ा. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वह राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने भीलवाड़ा में गाडरी समाज के कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान बातचीत में गुर्जर ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के दिल मिले हुए हैं. अब लक्ष्य साधकर पुनः प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे.
सम्मान समारोह व वाहन रैली की समाप्ति कार्यक्रम में शिरकत करने आए गुर्जर ने राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारी के सवाल पर कहा कि सिर्फ राजस्थान ही नहीं छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित जिस भी राज्य में चुनाव होंगे, तब पता लग जाएगा कि हिंदुस्तान में नफरत की दुकान बंद हो रही है और मोहब्बत की दुकान खुल रही है. राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरे देश में कांग्रेस की अलख जगाएंगे.
पढ़ेंः धीरज गुर्जर बोले, वैचारिक मतभेदों के बावजूद हम सब एक, जीतेंगे Mission 2023
गुर्जर ने कहा कि मैं एक मिल मजदूर का बेटा हूं. शिक्षा की कीमत बहुत अच्छे से जानता हूं. मैं राजनेता बना, तो इसके पीछे सबसे बड़ी ताकत शिक्षा थी. इसीलिए मैं समाज की हर मीटिंग में शिक्षा के लिए लोगों को मोटिवेट करता हूं. अगर शिक्षित होंगे तो निश्चित रूप से समाज मे सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक क्षेत्र में में वर्चस्व बढ़ेगा और इनकी उन्नति को कोई नहीं रोक पाएगा.
खरीफ की फसल की बुवाई को लेकर सरकार की तैयारी के बारे में गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से खरीफ की फसल के लिए बीजों की व्यवस्था कर दी है. हर पंचायत मुख्यालय पर ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से बीज उपलब्ध होगा. राजस्थान स्टेट सीड्स के बीज की गारंटी स्वयं सरकार लेती है. इसलिए वो प्रमाणिक व विश्वसनीय बीज है. इसलिए मैं किसान भाइयों से अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा सरकारी बीज लें, क्योंकि राजस्थान स्टेट सीड्स के बीज की गारंटी सरकार लेती है.
पढ़ेंः राक्षी ग्राम पंचायत चिरंजीवी योजना पंजीकरण में सबसे आगे, कलेक्टर ने सरपंच को दिया प्रशस्ति पत्र
इससे पहले राजीव गांधी ऑडिटोरियम में बुधवार को लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 298वीं जयंती मनाने के कार्यक्रम में गाडरी समाज में सुधार सहित राजनीति में भागीदारी व होल्कर के नाम से राज्य स्तरीय बोर्ड के गठन को लेकर राजस्व मंत्री रामलाल जाट व बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर के सामने अपना पक्ष रखा. गाडरी समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भैरूलाल गाडरी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस में से कोई भी पार्टी हमारे समाज को टिकट दे. अगर दोनों पार्टियों से टिकट नहीं दिया जाता है, तो हम मतदान का बहिष्कार करेंगे. जो पार्टी समाज के व्यक्ति को टिकट देगी, उसका सपोर्ट किया जाएगा.