ETV Bharat / state

धीरज गुर्जर बोले, वैचारिक मतभेदों के बावजूद हम सब एक, जीतेंगे Mission 2023

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हम सब एक हैं. हमारी लड़ाई चोरों से है. 2023 में राजस्थान में पुन: कांग्रेस की सरकार बनाएंगे.

धीरज गुर्जर
धीरज गुर्जर
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 8:44 AM IST

भीलवाड़ा. प्रियंका गांधी के करीबी, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व राज्य बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने भीलवाड़ा में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए (Congress Targets BJP) केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सोनिया गांधी व राहुल गांधी से ईडी कि पूछताछ को लेकर कहा कि कांग्रेस पहले गौरों से लड़ी थी और अब चोरों से लड़ रही है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस में खेमेबाजी के सवाल पर गुर्जर ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस में वैचारिक लड़ाई है, हर पार्टी में वैचारिक लड़ाई होती है, लेकिन हम सब एक हैं. वहीं, अशोक गहलोत द्वारा दुष्कर्म के बाद पीड़िता की हत्या के बयान पर खुलकर बात करने से परहेज करते रहे.

वहीं, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार व संगठन में तालमेल नहीं है, इसलिए हम वहां नई रणनीति तैयार कर रहे हैं, जिससे आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हो सके. सोनिया गांधी व राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के मामले में (Congress National Secretary Alleged Modi Government) गुर्जर ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह सोचते हैं कि राहुल गांधी को ईडी का डर दिखाकर महंगाई के मुद्दे उठाने से रोक देंगे तो यह मोदी-शाह की गलतफहमी होगी. प्रदेश कांग्रेस में चल रहे मतभेद को लेकर गुर्जर ने कहा कि वैचारिक मतभेद हर दल में होने चाहिए. कांग्रेस में भी वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हम सब एक हैं. जिसके कारण 2023 में प्रदेश में पुन कांग्रेस की सरकार बनाएंगे.

क्या कह धीरज गुर्जर ने

गुर्जर को प्रदेश में अभी हो रही मानसूनी बरसात के बाद रबी की फसल की बुआई के लिए (Rajasthan Seed Corporation Chairman) बीज उपलब्धता के सवाल पर कहा कि इस बार अच्छी बरसात हुई है. जिससे प्रदेश में आगामी दिनों रबी की फसल की बुवाई की संभावना बढ़ जाएगी. इसके लिए राजस्थान राज्य बीज निगम द्वारा सरसों, चना व गेहूं के बीज की पैकिंग शुरू कर दी गई है. राजस्थान के गेहूं, सरसों व चने के बीज की प्रसिद्धि पूरे देश में है. हमारा उद्देश्य है कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज सही समय पर उपलब्ध हो, इसके लिए जीएसएस के माध्यम से प्रत्येक पंचायत स्तर पर किसानों को बीज उपलब्ध होगा. वर्तमान में निजी कंपनी के बीज की गारंटी नहीं है, जबकि राज्य बीज निगम किसानों को सस्ता व गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध करवाएगा, जिससे किसानों की आय बढ़ सकेगी.

उत्तर प्रदेश में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि बुलडोजर चलाना किसी समस्या का समाधान नहीं है. समस्या का समाधान इस चीज के अंदर है कि आप किस तरह से सब लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ पाते हैं. अभी उत्तर प्रदेश में महिला अपराध की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. हाल ही में वहां बीजेपी के नेता त्यागी ने महिला के साथ दुर्व्यवहार किया, जिससे पूरे देश में बीजेपी की किरकिरी हुई है. उत्तर प्रदेश में सरकार विफल है. वहां संगठन व सत्ता में तालमेल नहीं है. इसीलिए स्वतंत्र देव सिंह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. जबकि सुनील बंसल को भी हटा दिया है. जिससे वहां कांग्रेस आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति तैयार कर रही है.

पढ़ें : Exclusive: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव गुर्जर का BJP पर निशाना, कहा- भाजपा हमेशा देश को बांटने का करती है काम

सोनिया गांधी व राहुल गांधी से ईडी पूछताछ कर रही है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उनसे भी ईडी ने पूछताछ की थी. ऐसे में कांग्रेस क्यों धरना, प्रदर्शन व आंदोलन कर रही है. इस पर धीरज गुर्जर ने कहा कि सवाल इस बात का नहीं है कि सोनिया गांधी व राहुल गांधी से ईडी (ED CBI Interrogation) क्यों पूछताछ कर रही है. सवाल यह है कि बीजेपी जिस तरह संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा करके, इनका दुरुपयोग करके अपने राजनीतिक विपक्षियों को ठिकाने लगाने का काम कर रही है, उसको लेकर पूरे देश के लोगों में गुस्सा है. सोनिया गांधी हमारी वरिष्ठ नेता हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री के पद को भी त्याग दिया था. उन्हें कोरोना होने के बाद भी इस उम्र में ईडी दफ्तर बुलाना यह दिखाता है कि भाजपा अपने राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.

भीलवाड़ा. प्रियंका गांधी के करीबी, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व राज्य बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने भीलवाड़ा में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए (Congress Targets BJP) केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सोनिया गांधी व राहुल गांधी से ईडी कि पूछताछ को लेकर कहा कि कांग्रेस पहले गौरों से लड़ी थी और अब चोरों से लड़ रही है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस में खेमेबाजी के सवाल पर गुर्जर ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस में वैचारिक लड़ाई है, हर पार्टी में वैचारिक लड़ाई होती है, लेकिन हम सब एक हैं. वहीं, अशोक गहलोत द्वारा दुष्कर्म के बाद पीड़िता की हत्या के बयान पर खुलकर बात करने से परहेज करते रहे.

वहीं, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार व संगठन में तालमेल नहीं है, इसलिए हम वहां नई रणनीति तैयार कर रहे हैं, जिससे आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हो सके. सोनिया गांधी व राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के मामले में (Congress National Secretary Alleged Modi Government) गुर्जर ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह सोचते हैं कि राहुल गांधी को ईडी का डर दिखाकर महंगाई के मुद्दे उठाने से रोक देंगे तो यह मोदी-शाह की गलतफहमी होगी. प्रदेश कांग्रेस में चल रहे मतभेद को लेकर गुर्जर ने कहा कि वैचारिक मतभेद हर दल में होने चाहिए. कांग्रेस में भी वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हम सब एक हैं. जिसके कारण 2023 में प्रदेश में पुन कांग्रेस की सरकार बनाएंगे.

क्या कह धीरज गुर्जर ने

गुर्जर को प्रदेश में अभी हो रही मानसूनी बरसात के बाद रबी की फसल की बुआई के लिए (Rajasthan Seed Corporation Chairman) बीज उपलब्धता के सवाल पर कहा कि इस बार अच्छी बरसात हुई है. जिससे प्रदेश में आगामी दिनों रबी की फसल की बुवाई की संभावना बढ़ जाएगी. इसके लिए राजस्थान राज्य बीज निगम द्वारा सरसों, चना व गेहूं के बीज की पैकिंग शुरू कर दी गई है. राजस्थान के गेहूं, सरसों व चने के बीज की प्रसिद्धि पूरे देश में है. हमारा उद्देश्य है कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज सही समय पर उपलब्ध हो, इसके लिए जीएसएस के माध्यम से प्रत्येक पंचायत स्तर पर किसानों को बीज उपलब्ध होगा. वर्तमान में निजी कंपनी के बीज की गारंटी नहीं है, जबकि राज्य बीज निगम किसानों को सस्ता व गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध करवाएगा, जिससे किसानों की आय बढ़ सकेगी.

उत्तर प्रदेश में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि बुलडोजर चलाना किसी समस्या का समाधान नहीं है. समस्या का समाधान इस चीज के अंदर है कि आप किस तरह से सब लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ पाते हैं. अभी उत्तर प्रदेश में महिला अपराध की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. हाल ही में वहां बीजेपी के नेता त्यागी ने महिला के साथ दुर्व्यवहार किया, जिससे पूरे देश में बीजेपी की किरकिरी हुई है. उत्तर प्रदेश में सरकार विफल है. वहां संगठन व सत्ता में तालमेल नहीं है. इसीलिए स्वतंत्र देव सिंह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. जबकि सुनील बंसल को भी हटा दिया है. जिससे वहां कांग्रेस आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति तैयार कर रही है.

पढ़ें : Exclusive: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव गुर्जर का BJP पर निशाना, कहा- भाजपा हमेशा देश को बांटने का करती है काम

सोनिया गांधी व राहुल गांधी से ईडी पूछताछ कर रही है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उनसे भी ईडी ने पूछताछ की थी. ऐसे में कांग्रेस क्यों धरना, प्रदर्शन व आंदोलन कर रही है. इस पर धीरज गुर्जर ने कहा कि सवाल इस बात का नहीं है कि सोनिया गांधी व राहुल गांधी से ईडी (ED CBI Interrogation) क्यों पूछताछ कर रही है. सवाल यह है कि बीजेपी जिस तरह संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा करके, इनका दुरुपयोग करके अपने राजनीतिक विपक्षियों को ठिकाने लगाने का काम कर रही है, उसको लेकर पूरे देश के लोगों में गुस्सा है. सोनिया गांधी हमारी वरिष्ठ नेता हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री के पद को भी त्याग दिया था. उन्हें कोरोना होने के बाद भी इस उम्र में ईडी दफ्तर बुलाना यह दिखाता है कि भाजपा अपने राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.