भीलवाड़ा. जिले के वाणिज्य कर विभाग ने एक ट्रक से लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद की है. फोम के गद्दे में छिपाकर अवैध रूप से यह शराब ले जाई जा रही थी. संदेह होने पर वाणिज्य कर विभाग के अफसरों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया है और तलाशी ली तो शराब बरामद हुई. इस दौरान चालक को पकड़ लिया गया जबकि खलासी भागने में सफल रहा.
मामले को लेकर विभाग ने इसकी सूचना आबकारी विभाग और सुभाष नगर थाना पुलिस को दी. इसके बाद पहुंची आबकारी विभाग की टीम शराब की पेटियों की गणना कर रही है. बता दें कि ये शराब मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से ले जाई जा रही थी.
वाणिज्य कर विभाग के उपायुक्त कान्हाराम ने कहा कि लांबिया टोल के पास कर चोरी को लेकर नाकेबंदी की गई थी. इस दौरान अजमेर की ओर से एक ट्रक आया जिसे रुकवाया गया और उसका बिल जांच की गई तो वह 50 हजार रुपए से ज्यादा का था. इसपर ट्रक को जब्त कर के वाणिज्य कर भवन लाया गया.
पढ़ें: नीमराणा ज्वैलरी लूट: आरोपियों को कोर्ट ने 5 दिन के रिमांड पर भेजा
जहां उसकी भौतिक रूप से गणना की गई तो उसमें फोम के गद्दे के नीचे लाखों की हरियाणा ब्रांड शराब बरामद हुई है. इस दौरान ट्रक कार क्लीनर और चालक भागने लगे जिसपर उनका पीछा करके ट्रक चालक बाड़मेर निवासी हरिराम को पकड़ लिया गया, जबकि खलासी भागने में सफल रहा. इस मामले को लेकर विभाग ने सुभाष नगर थाना पुलिस और आबकारी विभाग को मौके पर बुलाया. जिसमें अब आबकारी विभाग की ओर से शराब की पेटियों की गणना की जा रही है.