भीलवाड़ा. जिले के प्रसिद्ध तिलस्वा महादेव मंदिर, हरनी महादेव मंदिर और बदनोर के आंजना महादेव मंदिर सहित ग्रामीण क्षेत्र के समस्त शिव मंदिरों में आज सुबह से ही भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. सावन का तीसरे सोमवार के साथ ही विशेष संयोग नाग पंचमी का होने के कारण सभी लोग भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
पढ़ें- JK LIVE: जम्मू-कश्मीर को मिले विशेषाधिकार खत्म, राष्ट्रपति की भी मंजूरी
भक्त सुबह से ही शिव मंदिरों में कतार में खड़े हुए हैं और भगवान भोलेनाथ के बिल पत्र, दूध, कुमकुम, चावल और सफेद आंकड़े के पुष्प चढ़ाकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इस दौरान महिलाएं काफी संख्या में मंगल गीत गाते हुए मंदिर पहुंच रही है.
भक्तों का कहना है कि हम भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर परिवार में सुख शांति और समृद्धि की कामना कर रहे हैं. जिले के हरनी महादेव मंदिर में सुबह से ही महिला और पुरुषों की कतारें लगी हुई हैं. वहीं बिजोलिया क्षेत्र के प्रसिद्ध तिलस्वा महादेव मंदिर में भी भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर पास ही स्थित पवित्र सरोवर में डुबकी लगा रहे हैं. ऐसी मान्यता है कि इस सरोवर में डुबकी लगाने से चर्म रोग से मुक्ति मिलती है.
पढ़ें- मॉब लिंचिंग से जुड़े विधेयक सहित दो विधायक आज होंगे विधानसभा में पारित
काफी संख्या में प्रदेश से भक्त लोग यहां तिलस्वा महादेव मंदिर में पहुंचते हैं और भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर पवित्र तालाब में डुबकी लगाते हैं. साथ ही जिले के समस्त शिव मंदिरों में आज सुबह से ही भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं.