भीलवाड़ा . मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेड़ा क्षेत्र के बड़ी का बाडिया में युवा चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए भीलवाड़ा पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री सुबह 11:00 बजे हेलीकॉप्टर से बड़ी का बाडिया में पहुंचेंगे. लोकतंत्र की शाला में 200 युवा कार्यकर्ताओं को इस दौरान मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे.
बड़ी का बढ़िया गांव में अरुणा राय द्वारा लोकतंत्र की कार्यशाला चल रही है. इस कार्यशाला में शनिवार प्रदेश के मुख्यमंत्री युवा चिंतन शिविर में भाग लेने आएंगे. मुख्यमंत्री के भीलवाड़ा दौरे को लेकर भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने शुक्रवार शाम बड़ी का बाडिया में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यहां 11 बजे पहुंचेंगे. और लगभग एक घंटा यहा रूकेंगे. यहां से फिर राजसमंद जिले के देव डूंगरी गांव में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.