भीलवाड़ा. छात्रों को कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) पालन का करने की शिक्षा देने वाले गुरुजी जब लम्बे समय बाद स्कूल खुलने पर पहुंचे तो बिना मास्क होने के कारण हेडमास्टर ने उनका ही चालान काट दिया. साथ ही एक हजार रुपए की रशीद थमा दी.
यह वाकया किसी सुदूर गांव के विद्यालय का नहीं बल्कि भीलवाड़ा शहर के सबसे बडे और पुराने सरकारी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल राजेन्द्र मार्ग का है. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र मार्ग के प्रधानाचार्य श्याम लाल खटीक ने कहा कि राजस्थान सरकार के आदेशों के बाद आज ग्रीष्म अवकाश के बाद विद्यालय खोले गए.
पढ़ें: जयपुर: रेडियोग्राफर भर्ती की नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने स्वास्थ्य भवन का किया घेराव
जिसमें सोमवार को हमने कोविड गाइडलाइन के अनुसार अध्यापकों की पहली बैठक ली. इस बैठक में चित्रकला के शिक्षक अनिल मोहनपुरिया बिना मास्क के ही बैठक में शामिल हो गए. जिसको विद्यालय विकास समिति के निर्णय के बाद व्यायाता अनिल मोहनपुरिया पर 1 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.
भीलवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन
पृथ्वीराज चौहान और आगामी महाराणा प्रताप जयंती को लेकर सोमवार को भीलवाड़ा शहर के श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर रक्तदान किया. इस रक्तदान शिविर में 101 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया. यह रक्त जरूरतमंदों को निशुल्क प्रदान किया जाएगा.