ETV Bharat / state

मंत्री के काफिले में घुसी फर्जी नंबर की कार, पकड़े जाने के डर से लगाई आग...खुद भी झुलसा - ETV Bharat Rajasthan News

मंत्री रमेश चंद मीणा के भीलवाड़ा दौरे के दौरान उनके काफिले में (Incident During Ramesh Meena Bhilwara Visit) एक फर्जी नंबर की गाड़ी घुसने की घटना सामने आई है. इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के अनुसार मामला उजागर होते ही साक्ष्य मिटाने के लिए ठेकेदार ने गाड़ी को आग लगा दी और खुद भी झुलस गया.

Case of Fake Number Car Included in Bhilwara
मंत्री के काफिले में शामिल फर्जी नंबर गाड़ी का मामला
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 7:13 PM IST

Updated : Apr 29, 2022, 10:37 PM IST

भीलवाड़ा. राजस्थान के ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री रमेश चंद मीणा के भीलवाड़ा दौरे के समय उनके काफिले में शामिल एक ही नंबर की दो लग्जरी गाड़ियों के फर्जीवाड़े का मामला उजागार हुआ तो पुलिस से बचने के लिए ठेकेदार ने लिए कार को ही आग लगा दी. आग लगाने में ठेकेदार खुद भी झुलस गया. भीलवाड़ा की प्रताप नगर थाना पुलिस ने (Case of Fake Number Car in Bhilwara) जली हुई कार और फेंकी गई फर्जी नंबर प्लेट बरामद करने के साथ ही कार के ड्राइवर को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है. लग्जरी कार के कागजात पूरे नहीं थे और विवाद होने के कारण फर्जी नंबर प्लेट लगाई थी.

क्या है पूरा मामला : प्रताप नगर थाना अधिकारी राजेंद्र गोदारा ने कहा कि 22 अप्रैल को पंचायत राज मंत्री के काफिले में एक ही नंबर 14TD8964 की दो इनोवा कार का मामला सामने आने पर गाड़ी के ड्राइवर दौसा जिले के मिर्जापुर के डालचंद मीणा को पुलिस ने नामजद कर गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने कार की फर्जी नंबर प्लेट भीलवाड़ा के मीरा नगर के पास फेंकना बताया, जिसे उसकी निशानदेही पर बरामद किया गया.

पुलिस ने क्या कहा....

गिरफ्तार ड्राइवर से पूछताछ में सामने आया कि सरकारी कार्यालय में गाड़ी सप्लाई का ठेका राजस्थान टूर एंड ट्रेवल्स के ठेकेदार (Incident During Ramesh Meena Bhilwara Visit) समय सिंह के जयपुर के पास है. भीलवाड़ा पुलिस जब ठेकेदार समय सिंह के घर पहुंची तो वह झुलसी हुई अवस्था में घर पर उपचार करवा रहा था. उसने फर्जीवाड़ा के सबूत नष्ट करने के लिए 23 अप्रैल को ही गाड़ी को आग लगा दी थी और आग लगाने में ठेकेदार समय सिंह खुद भी झुलस गया.

पढ़ें : नाम है इनका रमेश मीणा, मंत्री हैं ये...समर्थकों के बीच किया हवाई फायर तो चर्चा हुई चहुंओर!

पुलिस जली हुई कार बरामद कर भीलवाड़ा ले आई है. जिस इनोवा कार को फर्जीवाड़े से मंत्री के काफिले में शामिल किया गया था, असल में वह कार किसी महिला के नाम रजिस्टर्ड है. इसके पति का निधन हो गया है और उसके ससुराल वालों से उसका विवाद चल रहा है. वह गाड़ी के कागजात अपने साथ पीहर ले गई. इस कारण गाड़ी की न तो कोई आरसी है और न ही इसका टैक्सी परमिट नवीनीकरण करा रखा है. इसलिए ठेकेदार अपने अधीन चलने वाली दूसरी गाड़ी की नंबर प्लेट लगाकर इस गाड़ी का उपयोग करने लगा था. लेकिन ठेकेदार को पता नहीं था कि जो नंबर प्लेट लगाकर वह भेज रहा है, उस नंबर की असली गाड़ी भी मंत्री के काफिले में शामिल होगी और उसका फर्जीवाड़ा पकड़ा जाएगा. फिलहाल, पुलिस पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी खुलासे हो सकते हैं.

भीलवाड़ा. राजस्थान के ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री रमेश चंद मीणा के भीलवाड़ा दौरे के समय उनके काफिले में शामिल एक ही नंबर की दो लग्जरी गाड़ियों के फर्जीवाड़े का मामला उजागार हुआ तो पुलिस से बचने के लिए ठेकेदार ने लिए कार को ही आग लगा दी. आग लगाने में ठेकेदार खुद भी झुलस गया. भीलवाड़ा की प्रताप नगर थाना पुलिस ने (Case of Fake Number Car in Bhilwara) जली हुई कार और फेंकी गई फर्जी नंबर प्लेट बरामद करने के साथ ही कार के ड्राइवर को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है. लग्जरी कार के कागजात पूरे नहीं थे और विवाद होने के कारण फर्जी नंबर प्लेट लगाई थी.

क्या है पूरा मामला : प्रताप नगर थाना अधिकारी राजेंद्र गोदारा ने कहा कि 22 अप्रैल को पंचायत राज मंत्री के काफिले में एक ही नंबर 14TD8964 की दो इनोवा कार का मामला सामने आने पर गाड़ी के ड्राइवर दौसा जिले के मिर्जापुर के डालचंद मीणा को पुलिस ने नामजद कर गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने कार की फर्जी नंबर प्लेट भीलवाड़ा के मीरा नगर के पास फेंकना बताया, जिसे उसकी निशानदेही पर बरामद किया गया.

पुलिस ने क्या कहा....

गिरफ्तार ड्राइवर से पूछताछ में सामने आया कि सरकारी कार्यालय में गाड़ी सप्लाई का ठेका राजस्थान टूर एंड ट्रेवल्स के ठेकेदार (Incident During Ramesh Meena Bhilwara Visit) समय सिंह के जयपुर के पास है. भीलवाड़ा पुलिस जब ठेकेदार समय सिंह के घर पहुंची तो वह झुलसी हुई अवस्था में घर पर उपचार करवा रहा था. उसने फर्जीवाड़ा के सबूत नष्ट करने के लिए 23 अप्रैल को ही गाड़ी को आग लगा दी थी और आग लगाने में ठेकेदार समय सिंह खुद भी झुलस गया.

पढ़ें : नाम है इनका रमेश मीणा, मंत्री हैं ये...समर्थकों के बीच किया हवाई फायर तो चर्चा हुई चहुंओर!

पुलिस जली हुई कार बरामद कर भीलवाड़ा ले आई है. जिस इनोवा कार को फर्जीवाड़े से मंत्री के काफिले में शामिल किया गया था, असल में वह कार किसी महिला के नाम रजिस्टर्ड है. इसके पति का निधन हो गया है और उसके ससुराल वालों से उसका विवाद चल रहा है. वह गाड़ी के कागजात अपने साथ पीहर ले गई. इस कारण गाड़ी की न तो कोई आरसी है और न ही इसका टैक्सी परमिट नवीनीकरण करा रखा है. इसलिए ठेकेदार अपने अधीन चलने वाली दूसरी गाड़ी की नंबर प्लेट लगाकर इस गाड़ी का उपयोग करने लगा था. लेकिन ठेकेदार को पता नहीं था कि जो नंबर प्लेट लगाकर वह भेज रहा है, उस नंबर की असली गाड़ी भी मंत्री के काफिले में शामिल होगी और उसका फर्जीवाड़ा पकड़ा जाएगा. फिलहाल, पुलिस पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी खुलासे हो सकते हैं.

Last Updated : Apr 29, 2022, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.