नागौर. खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के रण में गुरुवार को कांग्रेस के प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा को पंजा (कांग्रेस का चुनाव चिन्ह) का आवंटन किया गया. जबकि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नारायण बेनीवाल को बोतल (पार्टी का चिन्ह) दिया गया है.
वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में डटे हुए अंकुर शर्मा को एयरकंडीशनर का चिन्ह मिला है. हालांकि, खींवसर उपचुनाव में सीधा मुकाबला हरेंद्र मिर्धा और नारायण बेनीवाल के बीच ही होगा. दोनों प्रत्याशियों ने खींवसर इलाके में मतदाताओं को साधना भी शुरू कर दिया है.
खींवसर विधानसभा सीट अस्तित्व में आने के बाद से लगातार तीन बार हनुमान बेनीवाल यहां से विधायक चुने गए हैं. इस साल लोकसभा चुनाव में उनके नागौर से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई सीट पर पार्टी ने उनके छोटे भाई नारायण को मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें - INX मीडिया मामला: जमानत के लिए SC पहुंचे चिदंबरम
लोकसभा चुनाव में हुए भाजपा-आरएलपी गठबंधन को आगे बढ़ाते हुए भाजपा नारायण बेनीवाल को समर्थन दे रही है. जबकि कांग्रेस ने मिर्धा परिवार के हरेंद्र मिर्धा को टिकट दिया है. अब देखना यह है कि नारायण बेनीवाल खींवसर सीट को बचाने में कामयाब होते हैं या हरेंद्र मिर्धा को हनुमान बेनीवाल के गढ़ में सेंध लगाने में सफलता मिलती है.