भीलवाड़ा. जिले में पूर्व मंत्री और निकाय चुनाव प्रभारी हरिमोहन शर्मा बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में निकाय चुनाव को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी लोगों के साथ बैठक की.
बैठक के बाद हरिमोहन शर्मा ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि नगर परिषद, नगर पालिका चुनाव के संबंध में बैठक आयोजित हुई है. उन्होंने कहा कि पहली बार प्रदेश के सभी जिलों में उपाध्यक्ष, महामंत्री और सचिव को जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में जाकर निकाय चुनाव को लेकर संबंधित कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक ले और फिर उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.
जिसके तहत आज यहां बैठक ली गई है और स्थानीय कार्यकर्ताओं को आमंत्रित कर चर्चा की गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गुरुवार तक निकाय चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी.
वहीं, इस बार निकाय चुनाव में भीलवाड़ा नगर परिषद सहित जिले की छह नगर पालिकाओं में उसी को उम्मीदवार बनाया जाएगा जो कांग्रेस के मूलभूत सिद्धांत से जुड़े हुए हैं. साथ ही जो जीतने की क्षमता रखते हैं और जो टिकाऊ हैं, बिकाऊ नहीं. उनको प्रत्याशी बनाया जाएगा, क्योंकि जब से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी का शासन आया है. उस समय से ही बिकाऊ वाला मामला अधिक प्रचारित हो गया है.
पढ़ें: अब शहरों में लगेंगे संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, मार्च से शुरू होगी व्यवस्था
इसके अलावा उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी और अमित शाह ने जिस प्रकार कांग्रेस की चुनी हुई सरकारों को हटाकर अपनी सरकार बनाने के लिए जो प्रयास करते हैं. उसमें अरबों, करोड़ों रुपए का खेल किया. जिससे वर्तमान में उन्हें शंका पैदा होने लग गई है. फिलहाल इस निकाय चुनाव में भीलवाड़ा में किस प्रकार प्रत्याशियों का चयन किया जाता है.