भीलवाड़ा. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश भाजपा के प्रभारी अरुण सिंह एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. अरुण सिंह सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में संगठन के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. उससे पहले एक निजी रिसोर्ट में प्रेस से मुखातिब होते हुए अरुण सिंह ने प्रदेश की सरकार पर हमला बोला.
अरुण सिंह ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रदेश में 2 साल पहले प्रदेश का विकास हो, उसकी विकास की चाबी कांग्रेस के हाथ में सौंपी थी लेकिन आज वह विकास की चाबी कांग्रेस ने खो दी है. यह पता नहीं यह विकास की चाबी कहां गई. विकास की जगह पूरे प्रदेश में प्रशासन में विनाश हो रहा है. महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं और तो और ऐसी घटनाएं बढ़ रही है. हां कई जगह रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं.
यह भी पढ़ें. राजस्थान : उपचुनाव में सभी जगह भाजपा होगी विजयी : अरुण सिंह
उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा के रायपुर में भी नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ. वहीं प्रदेश में प्रतिदिन अखबार में दो-तीन दुष्कर्म की घटनाएं आती है. प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. साथ ही अपराधियों में कोई खौफ नहीं है. वही प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं. इसलिए मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर रहे हैं.