भीलवाड़ा. भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. जहां भीलवाड़ा जिले के नेताओं और पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया. स्वागत के बाद प्रदेश संगठन महामंत्री ने जिले के सभी मंडल अध्यक्षों और जिला परिषद पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में चंद्रशेखर ने प्रत्येक मंडल अध्यक्ष और पदाधिकारी से बात करते हुए संगठन को और मजबूत करने के निर्देश दिए.
बैठक के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जिला भीलवाड़ा की ओर से बुधवार को राजस्थान के प्रथम मंडल अध्यक्षीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. इसमें भाजपा को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर के प्रत्येक कार्यकर्ता को निर्देश दिए गए. साथ ही बताया कि संगठन महामंत्री ने सभी पदाधिकारियों से बातचीत की.
ये पढ़ेंः भीलवाड़ा में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन
बैठक के बाद भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति मंजू चेचानी सहित सभी पार्षदों चंद्रशेखर का गुलदस्ता भेंट किया. वहीं भाजपा युवा मोर्चा की जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश संगठन महामंत्री की तलवार भेंट कर स्वागत किया. बैठक में पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल और जिले के समस्त भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे.