भीलवाड़ा. विधानसभा क्षेत्र में भीलवाड़ा के पास स्थित जिंदल सॉ लिमिटेड द्वारा ब्लास्टिंग से उपनगर पुर के कस्बे में मकान, मंदिर, मस्जिद और अस्पताल में दरारें आ गई. इन मकान मालिकों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर पिछले 12 दिनों से धरना दे रहे हैं.
पुर के ग्रामीणों ने 3 सितंबर को भीलवाड़ा कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन सौंपा था. लेकिन भाजपा विधायक इन लोगों को राहत पहुंचाने की मांग को लेकर तीन सितम्बर से कलेक्ट्रेट पर धरना दे रहे हैं. विधायक को प्रदेश भाजपा का भी समर्थन मिला है. जहां विधायक के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, भाजपा प्रवक्ता सतीश पूनिया, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने विधायक के समर्थन में धरना स्थल पर आकर विधायक को समर्थन दिया है.
पढ़ें- पितृपक्ष के दूसरे दिन कुंड में स्नान जरूरी, 5 वेदियों पर इन विधियों से होता है पिंडदान
साथ ही आश्वासन दिया कि यह लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ी जाएगी. केंद्रीय खान मंत्री को इस विषय में अवगत करवाया जाएगा. वहीं धरने के 12 दिन आज विधायक के समर्थन में अजमेर से भाजपा सांसद भागीरथ चौधरी पहुंचे. अब देखना यह होगा कि गहलोत सरकार जिंदल सॉ लिमिटेड के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है. जिससे मकान मालिकों को राहत मिल सके.