ETV Bharat / state

भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल का बड़ा बयान, कहा- सियासी पार्टियों ने दलितों को बनाया गुलाम

राजस्थान के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश मेघवाल ने रविवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने सभी सियासी पार्टियों पर दलितों की उपेक्षा का आरोप लगाया और कहा कि सभी पार्टियां दलितों को गुलाम समझती (Political parties made Dalits slaves) हैं.

BJP MLA Kailash Meghwal Big statement
BJP MLA Kailash Meghwal Big statement
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 8:47 PM IST

भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल

भीलवाड़ा. जिले के शाहपुरा उपखंड मुख्यालय पर आयोजित प्रेस क्लब के नए भवन के लोकापर्ण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि 1952 से ही शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र शेड्यूल कास्ट के लिए आरक्षित है. बावजूद इसके आज भी यहां सियासी पार्टियां शेड्यूल कास्ट के लोगों को गुलाम समझती हैं. दलितों को खुलकर बोलने तक की आजादी नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कोई शेड्यूल कास्ट का नेता स्वतंत्र भाव से अपनी बातें रखता है तो उसका टिकट कट जाता है. लिहाजा सियासत में हमें कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है.

मेघवाल ने आगे कहा कि इस देश को न तो मुगलों ने चलाया, न ही अंग्रेजों ने और न ही आज के राजनेता चला रहे हैं. सच तो यह है कि इस देश को संन्यासी परंपरा के अग्रदूत चला रहे हैं. वहीं, इस दौरान उन्होंने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने को लेकर कहा कि बच्चों को वर्तमान दौर में पुस्तकालय और वाचनालय की रुचि पैदा करने की जरूरत है. दिन-ब-दिन बच्चों में पुस्तकालय व वाचनालय की रुचि कम हुई है.

इसे भी पढ़ें - Meghwal in Bhilwara: 90 का हूं पर भाजपा से 70 का सर्टिफिकेट मिल जाए तो शाहपुरा से चुनाव लड़ना चाहूंगा -कैलाश मेघवाल

उन्होंने कहा कि ये इसलिए हो रहा है, क्योंकि वर्तमान में एजुकेशन मेड ईजी हो रही है. खैर, यह दुर्भाग्य है हमारे देश की शिक्षा व्यवस्था की. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से शिक्षा का स्तर गिर रहा है, वो बहुत ही दुखद है. एजुकेशन मेड ईजी का मतलब है पढ़ो और पास होकर आगे बढ़ो. वर्तमान दौर में शिक्षक मौलिक ग्रंथ नहीं पढ़ाते हैं. यहां तक की शिक्षक भी बच्चों को मौलिक ग्रंथ पढ़ाना भूल गए हैं.

दरअसल, जिले के शाहपुरा प्रेस क्लब की ओर से रविवार को भवन लोकार्पण व जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 जगतगुरु रामदयाल जी महाराज, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्र के भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक अरुण जोशी सहित जिले के पत्रकार संगठनों के सदस्य समेत अन्यजन उपस्थित रहे.

भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल

भीलवाड़ा. जिले के शाहपुरा उपखंड मुख्यालय पर आयोजित प्रेस क्लब के नए भवन के लोकापर्ण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि 1952 से ही शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र शेड्यूल कास्ट के लिए आरक्षित है. बावजूद इसके आज भी यहां सियासी पार्टियां शेड्यूल कास्ट के लोगों को गुलाम समझती हैं. दलितों को खुलकर बोलने तक की आजादी नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कोई शेड्यूल कास्ट का नेता स्वतंत्र भाव से अपनी बातें रखता है तो उसका टिकट कट जाता है. लिहाजा सियासत में हमें कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है.

मेघवाल ने आगे कहा कि इस देश को न तो मुगलों ने चलाया, न ही अंग्रेजों ने और न ही आज के राजनेता चला रहे हैं. सच तो यह है कि इस देश को संन्यासी परंपरा के अग्रदूत चला रहे हैं. वहीं, इस दौरान उन्होंने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने को लेकर कहा कि बच्चों को वर्तमान दौर में पुस्तकालय और वाचनालय की रुचि पैदा करने की जरूरत है. दिन-ब-दिन बच्चों में पुस्तकालय व वाचनालय की रुचि कम हुई है.

इसे भी पढ़ें - Meghwal in Bhilwara: 90 का हूं पर भाजपा से 70 का सर्टिफिकेट मिल जाए तो शाहपुरा से चुनाव लड़ना चाहूंगा -कैलाश मेघवाल

उन्होंने कहा कि ये इसलिए हो रहा है, क्योंकि वर्तमान में एजुकेशन मेड ईजी हो रही है. खैर, यह दुर्भाग्य है हमारे देश की शिक्षा व्यवस्था की. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से शिक्षा का स्तर गिर रहा है, वो बहुत ही दुखद है. एजुकेशन मेड ईजी का मतलब है पढ़ो और पास होकर आगे बढ़ो. वर्तमान दौर में शिक्षक मौलिक ग्रंथ नहीं पढ़ाते हैं. यहां तक की शिक्षक भी बच्चों को मौलिक ग्रंथ पढ़ाना भूल गए हैं.

दरअसल, जिले के शाहपुरा प्रेस क्लब की ओर से रविवार को भवन लोकार्पण व जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 जगतगुरु रामदयाल जी महाराज, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्र के भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक अरुण जोशी सहित जिले के पत्रकार संगठनों के सदस्य समेत अन्यजन उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.