भीलवाड़ा. माण्डलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल की सोमवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर के दौरान जुबान फिसल गई. विधायक गोपाल खण्डेलवाल ने होडा में लगे प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगाए गए शिविर के दौरान कहा कि हम हेलीकॉप्टर से कांग्रेस की सरकार को बचाने गए थे. विधायक के इस बयान के बाद पूरे विधानसभा क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विधायक जमकर ट्रोल हो रहे हैं. जिसकी ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
शिविर में जनप्रतिनिधियों के संबोधन के दौरान भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. विधायक ने कहा कि कोरोना काल में सरकार होटलों में थी. तब हम क्षेत्र में विकास और लोगों को बचाने के लिए घूम रहे थे.
पढ़ें. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की फिसली जुबान, खेत सिंह की जगह कन्हैया लाल मीणा को बताया उम्मीदवार
विधायक के उद्बोधन के दौरान कांग्रेस के प्रधान सतीश जोशी ने विधायक से कहा कि आप भी तो हेलीकॉप्टर में गए थे. तब भाजपा विधायक खंडेलवाल ने प्रधान की ओर इशारा करते हुए जवाब देते हुए कहा कि हम हेलीकॉप्टर में गए थे. उस समय कोरोना काल नहीं था. हम तो आपकी सरकार को बचाने के लिए हेलीकॉप्टर में गए थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसकी ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
प्रदेश में 2 अक्टूबर से प्रशासन गांवों के संग शिविर और प्रशासन शहरों के संग शिविर का आयोजन हो रहा है. जहां भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के होड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजित किया गया. विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. विधायक जमकर ट्रोल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें. अजमेर में एबीवीपी छात्रों का हंगामा, पुलिस ने छात्रों पर भांजी लाठियां..कई छात्रों को लिया हिरासत में
जिसमें क्षेत्र से भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल सहित मांडलगढ़ उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी व क्षेत्र से कांग्रेस के प्रधान सतीश जोशी ने शिरकत की. भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल व मांडलगढ़ से कांग्रेस प्रधान सतीश जोशी दोनों होड़ा ग्राम पंचायत के ही रहने वाले हैं.
इससे दोनों राजनेताओं ने प्रशासन गांवों के संग शिविर में शिरकत की. उल्लेखनीय है कि एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पूनिया कह रहे हैं कि धरियावद की जनता कन्हैयालाल मीणा के पूरे समर्थन में खड़ी है और हम लोग पूरी मजबूती से जीतेंगे. इस वीडियो पर कांग्रेस समर्थक सतीश पूनिया को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.