ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी भाजपा, प्रदेश सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप - त्रस्त और भयग्रस्त है आमजनता

भीलवाड़ा में भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार और कुशासन के आरोप लगाते हुए आगामी 4 अप्रैल को कलेक्ट्रेट के घेराव की घोषणा की है. इसके लिए बुधवार को उन्होंने प्रेंस कांफ्रेंस बुलाई थी. भीलवाड़ा भाजपा अध्यक्ष लादू लाल तेली ने बताया कि उस दिन मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी कलेक्टर को सौंपा जाएगा.

bjp gherao collectorate in bhilwara on april 4
भीलवाड़ा में कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी भाजपा
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 3:47 PM IST

भीलवाड़ा में कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी भाजपा

भीलवाड़ा. भाजपा की जन आक्रोश यात्रा के बाद अब भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के घेराव का कार्यक्रम रखा है. भाजपा जिला अध्यक्ष ने बुधवार को प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि 4 अप्रैल मंगलवार को भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा. जिसमें जिले से 35 हजार भाजपा कार्यकर्ता व आमजन पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी शरीक होंगे.

सरकार पर भ्रष्टाचार और कुशासन के आरोप लगाएः भीलवाड़ा जिला भाजपा अध्यक्ष लादू लाल तेली, भाजपा के वरिष्ठ राजनेता कोटा ग्रामीण भाजपा प्रभारी दामोदर अग्रवाल, भाजपा प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बुधवार को इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी. उन्होंने संवाददाताओं के सम्मुख प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जंगलराज, कुशासन और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. साथ ही कहा कि प्रदेश सरकार के खिलाफ 4 अप्रैल को कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा. जिसमें जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया जाएगा. कलेक्ट्रेट घेराव में भीलवाड़ा जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र से कुल 35 हजार कार्यकर्ता पहुंचेंगे.

त्रस्त और भयग्रस्त है आमजनताः राजस्थान में पिछले साढे़ 4 वर्ष से कांग्रेस का शासन है. कांग्रेस के शासन के दौरान भ्रष्टाचार, जंगलराज व कुशासन बढ़ा है. जिसके कारण आम जनता त्रस्त व भयग्रस्त है. प्रदेश में कई जगह चोरी, लूट की घटनाएं बढ़ी हैं. भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट घेराव के कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, संगठन के पदाधिकारी के साथ ही केंद्र के राजनेता भी मौजूद रहेंगे. इस घेराव कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 5000 कार्यकर्ता यहां पहुंचेंगे.

Also Read: झालावाड़: चरमराई बिजली व्यवस्था पर फूटा बीजेपी का गुस्सा, एसई दफ्तर में रखा टेलीफोन फेंका

भीलवाड़ा की 50 फीसद आबादी है आक्रोशितः वहीं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व कोटा ग्रामीण भाजपा प्रभारी दामोदर अग्रवाल ने कहा कि भाजपा द्वारा विशाल प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हाल ही में सरकार ने जो 19 नए जिलों की घोषणा की है. इसको लेकर राजस्थान की कम से कम 50 फीसदी आबादी आंदोलित है. भीलवाड़ा जिले में भी शाहपुरा को नए जिले बनाने की घोषणा हुई है, अभी तक सारी स्थिति स्पष्ट नहीं है. जनता में असमंजस बना हुआ है. जिससे जनता में भारी आक्रोश है. भीलवाड़ा जिले की बात करें तो जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आमा क्षेत्र भीलवाड़ा से 12 से 15 किलोमीटर दूर हैं. क्या वह 50 किलोमीटर से ज्यादा शाहपुरा जिले का हिस्सा बनेगा. ऐसी स्थिति को देखते हुए जनता में आक्रोश है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, नेता व संगठन के पदाधिकारी सब मिलकर जन भावनाओं का सम्मान करते हुए जनता के साथ खड़े होंगे और उनको न्याय दिलाएंगे.

Also Read: अजमेर: गहलोत सरकार की विफलताओं के खिलाफ BJP का हल्ला बोल, देवनानी ने लगाया आरोप

जनाक्रोश यात्रा को बताया सफलः भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने जन आक्रोश यात्रा को भी सफल बताया. उन्होंने कहा कि जन आक्रोश यात्रा में भीलवाड़ा जिले 39 मंडलों में 1813 चौपाल तथा 825 नुक्कड़ सभाएं आयोजित की थीं. जिसमें करीब 28,000 आरोप पत्र एकत्रित हुए थे. जिन्हें भाजपा प्रदेश कार्यालय भिजवाया गया, वहां से राज्य सरकार को भेजे गए. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, कोटा ग्रामीण भाजपा प्रभारी दामोदर अग्रवाल,भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी व बाबूलाल टाक मौजूद रहे.

भीलवाड़ा में कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी भाजपा

भीलवाड़ा. भाजपा की जन आक्रोश यात्रा के बाद अब भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के घेराव का कार्यक्रम रखा है. भाजपा जिला अध्यक्ष ने बुधवार को प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि 4 अप्रैल मंगलवार को भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा. जिसमें जिले से 35 हजार भाजपा कार्यकर्ता व आमजन पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी शरीक होंगे.

सरकार पर भ्रष्टाचार और कुशासन के आरोप लगाएः भीलवाड़ा जिला भाजपा अध्यक्ष लादू लाल तेली, भाजपा के वरिष्ठ राजनेता कोटा ग्रामीण भाजपा प्रभारी दामोदर अग्रवाल, भाजपा प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बुधवार को इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी. उन्होंने संवाददाताओं के सम्मुख प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जंगलराज, कुशासन और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. साथ ही कहा कि प्रदेश सरकार के खिलाफ 4 अप्रैल को कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा. जिसमें जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया जाएगा. कलेक्ट्रेट घेराव में भीलवाड़ा जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र से कुल 35 हजार कार्यकर्ता पहुंचेंगे.

त्रस्त और भयग्रस्त है आमजनताः राजस्थान में पिछले साढे़ 4 वर्ष से कांग्रेस का शासन है. कांग्रेस के शासन के दौरान भ्रष्टाचार, जंगलराज व कुशासन बढ़ा है. जिसके कारण आम जनता त्रस्त व भयग्रस्त है. प्रदेश में कई जगह चोरी, लूट की घटनाएं बढ़ी हैं. भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट घेराव के कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, संगठन के पदाधिकारी के साथ ही केंद्र के राजनेता भी मौजूद रहेंगे. इस घेराव कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 5000 कार्यकर्ता यहां पहुंचेंगे.

Also Read: झालावाड़: चरमराई बिजली व्यवस्था पर फूटा बीजेपी का गुस्सा, एसई दफ्तर में रखा टेलीफोन फेंका

भीलवाड़ा की 50 फीसद आबादी है आक्रोशितः वहीं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व कोटा ग्रामीण भाजपा प्रभारी दामोदर अग्रवाल ने कहा कि भाजपा द्वारा विशाल प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हाल ही में सरकार ने जो 19 नए जिलों की घोषणा की है. इसको लेकर राजस्थान की कम से कम 50 फीसदी आबादी आंदोलित है. भीलवाड़ा जिले में भी शाहपुरा को नए जिले बनाने की घोषणा हुई है, अभी तक सारी स्थिति स्पष्ट नहीं है. जनता में असमंजस बना हुआ है. जिससे जनता में भारी आक्रोश है. भीलवाड़ा जिले की बात करें तो जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आमा क्षेत्र भीलवाड़ा से 12 से 15 किलोमीटर दूर हैं. क्या वह 50 किलोमीटर से ज्यादा शाहपुरा जिले का हिस्सा बनेगा. ऐसी स्थिति को देखते हुए जनता में आक्रोश है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, नेता व संगठन के पदाधिकारी सब मिलकर जन भावनाओं का सम्मान करते हुए जनता के साथ खड़े होंगे और उनको न्याय दिलाएंगे.

Also Read: अजमेर: गहलोत सरकार की विफलताओं के खिलाफ BJP का हल्ला बोल, देवनानी ने लगाया आरोप

जनाक्रोश यात्रा को बताया सफलः भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने जन आक्रोश यात्रा को भी सफल बताया. उन्होंने कहा कि जन आक्रोश यात्रा में भीलवाड़ा जिले 39 मंडलों में 1813 चौपाल तथा 825 नुक्कड़ सभाएं आयोजित की थीं. जिसमें करीब 28,000 आरोप पत्र एकत्रित हुए थे. जिन्हें भाजपा प्रदेश कार्यालय भिजवाया गया, वहां से राज्य सरकार को भेजे गए. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, कोटा ग्रामीण भाजपा प्रभारी दामोदर अग्रवाल,भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी व बाबूलाल टाक मौजूद रहे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.