भीलवाड़ा. जिले की गुलाबपुरा नगर पालिका के निवर्तमान चेयरमैन धनराज गुर्जर ने आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से नामांकन दाखिल किया.
पढ़ेंः भीलवाड़ा: शराब दुखान्तिका में एक और ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या पहुंची पांच
जिले की गुलाबपुरा नगर पालिका में पूर्व में भाजपा का बोर्ड था और धनराजगुर्जर नगर पालिका के चेयरमैन थे. लेकिन 31 जनवरी को आए निकाय चुनाव के परिणाम में जिले की गुलाबपुरा मे किसी को बहुमत नही मिला है. गुलाबपुरा में 35 वार्ड हैं. उनमें से एक वार्ड के प्रत्याशी का चुनाव के दौरान निधन होने के कारण चुनाव स्थगित हो गया.
पढ़ेंः दर्दनाक: लकवाग्रस्त होने के कारण उठ नहीं पाई महिला, छप्पर में लगी आग में जिंदा जली
जिससे गुलाबपुरा के 34 वार्ड में ही मतदान हुआ था. इनमें से भाजपा को 15 व कांग्रेस को 16 और तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते. ऐसे में यहां जो भी पार्टी अध्यक्ष बनाएगी, उन्हें निर्दलीयों का सहारा लेना पड़ेगा. कांग्रेस की ओर से अभी तक किसी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है.