ETV Bharat / state

बड़ा झटका : कांग्रेस के सबसे रईस प्रत्याशी रहे झुनझुनवाला समेत तीन नेताओं ने दिया इस्तीफा - Ajmer Today News

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में चल रही है. इस बीच उद्योगपति और कांग्रेस नेता रिजु झुनझुनवाला ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा ट्वीट करते हुए भेजा है. इतना ही नहीं, बूंदी से दो और नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

कांग्रेस को बड़ा झटका
कांग्रेस को बड़ा झटका
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 3:24 PM IST

Updated : Dec 7, 2022, 7:11 PM IST

भीलवाड़ा/अजमेर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में चल रही है. इस बीच उद्योगपति और कांग्रेस नेता रिजु झुनझुनवाला ने बुधवार को पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. झुनझुनवाला ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को ट्वीट करके इस्तीफा भेजा है. साथ ही उन्होंने सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को भी टैग किया है. वहीं, बूंदी जिले के महिला कांग्रेस के संगठन सचिव सारिका गर्ग और उनके पति सत्यनारायण गर्ग ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

रिजु झुंनझुनवाला ने 2019 में अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, झुनझुनवाला चुनाव हार गए थे, लेकिन उन्होंने (Big Blow to Congress) भीलवाड़ा की तरह ही अजमेर में भी अपनी संस्था जवाहर फाउंडेशन के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम चलाकर आमजन को राहत देने की कोशिश की. झुनझुनवाला का ट्वीट और इस्तीफे का पत्र तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Riju Jhunjhunwala Tweet
रिजु झुनझुनवाला का ट्वीट...

यह लिखा इस्तीफे में : उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला ने इस्तीफे को लेकर खड़गे को भेजे पत्र में लिखा है कि मुझे पार्टी की ओर से 2019 में अजमेर से लोकसभा चुनाव में प्रतिनिधित्व करने का शानदार अवसर दिया गया था. उन्होंने लिखा है कि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कांग्रेस पार्टी की सेवा करने की पूरी कोशिश की, लेकिन व्यर्थ थी. उन्होंने यह भी लिखा कि आने वाले समय में पूरे जोश के साथ राजस्थान के लोगों की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखेंगे.

पढ़ें : उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला ने किया सचिन पायलट को सपोर्ट, कहा उनका समय जरूर आएगा

रिजु झुनझुनवाला ने इस्तीफे में सीएम अशोक गहलोत के बारे में लिखा कि राजस्थान का सौभाग्य है उनके जैसा नेता मिला. उनके साथ जुड़े सभी लोगों को मेरा बहुत-बहुत धन्यवाद. हमारा बंधन हमेशा बना रहेगा. झुनझुनवाला ने लिखा है कि वह अपने फाउंडेशन के माध्यम से भीलवाड़ा और अजमेर के लोगों के लिए जो कुछ भी अच्छा कर सकते हैं करेंगे.

Resignation Letter
इस्तीफा लेटर सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

पार्टी या विचारधारा की परवाह किए बिना किसी भी अच्छे काम के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा. झुनझुनवाला ने अपने इस्तीफे पत्र में (Riju Jhunjhunwala Resigns from Congress) लिखा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उनके लिए पिता के समान रहे हैं और सचिन पायलट का भी उन्हें पूरा समर्थन में मिला है.

बूंदी में राहुल की यात्रा के एक दिन पहले कांग्रेस पदाधिकारी का इस्तीफा : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 8 दिसंबर को बूंदी जिले में प्रवेश करेगी. यह केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र की कुंडली में पहुंचेगी, जहां पर राहुल गांधी का नाइट स्टे होगा. इसके अगले 3 दिन तक बूंदी जिले में ही राहुल गांधी रहेंगे, लेकिन बूंदी जिले में कांग्रेस नेत्री के इस्तीफा देने का मामला सामने आया है. जिसमें उन्होंने पुलिस पर जमीन से जुड़े मुद्दे में लोगों के साथ मिल एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.

सारिका गर्ग का बड़ा बयान...

मामले के अनुसार बूंदी जिले के महिला कांग्रेस के संगठन सचिव सारिका गर्ग और उनके पति सत्यनारायण गर्ग ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. रसद सलाहकार समिति सदस्य हैं, साथ ही हाल ही में हुए नगर परिषद के चुनाव में पार्षद का चुनाव भी सारिका गर्ग लड़ चुकी हैं. उन्होंने खाली भूखंड पर जबरन कब्जा करने का मामला पुलिस पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया हैं. इस मामले में सारिका गर्ग ने अपने पुत्र की पिटाई का आरोप पुलिस पर लगाया है. इस संबंध में सारिका गर्ग ने डीजीपी और कोटा रेंज आईजी को भी शिकायत पत्र भेजा है. हालांकि, इस संबंध में बूंदी कोतवाली के सीआई सहदेव मीणा का कहना है कि यह कुर्की से जुड़ा हुआ मामला है. इसमें पुलिस पर लगे हुए आरोप बेबुनियाद हैं.

भीलवाड़ा/अजमेर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में चल रही है. इस बीच उद्योगपति और कांग्रेस नेता रिजु झुनझुनवाला ने बुधवार को पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. झुनझुनवाला ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को ट्वीट करके इस्तीफा भेजा है. साथ ही उन्होंने सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को भी टैग किया है. वहीं, बूंदी जिले के महिला कांग्रेस के संगठन सचिव सारिका गर्ग और उनके पति सत्यनारायण गर्ग ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

रिजु झुंनझुनवाला ने 2019 में अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, झुनझुनवाला चुनाव हार गए थे, लेकिन उन्होंने (Big Blow to Congress) भीलवाड़ा की तरह ही अजमेर में भी अपनी संस्था जवाहर फाउंडेशन के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम चलाकर आमजन को राहत देने की कोशिश की. झुनझुनवाला का ट्वीट और इस्तीफे का पत्र तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Riju Jhunjhunwala Tweet
रिजु झुनझुनवाला का ट्वीट...

यह लिखा इस्तीफे में : उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला ने इस्तीफे को लेकर खड़गे को भेजे पत्र में लिखा है कि मुझे पार्टी की ओर से 2019 में अजमेर से लोकसभा चुनाव में प्रतिनिधित्व करने का शानदार अवसर दिया गया था. उन्होंने लिखा है कि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कांग्रेस पार्टी की सेवा करने की पूरी कोशिश की, लेकिन व्यर्थ थी. उन्होंने यह भी लिखा कि आने वाले समय में पूरे जोश के साथ राजस्थान के लोगों की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखेंगे.

पढ़ें : उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला ने किया सचिन पायलट को सपोर्ट, कहा उनका समय जरूर आएगा

रिजु झुनझुनवाला ने इस्तीफे में सीएम अशोक गहलोत के बारे में लिखा कि राजस्थान का सौभाग्य है उनके जैसा नेता मिला. उनके साथ जुड़े सभी लोगों को मेरा बहुत-बहुत धन्यवाद. हमारा बंधन हमेशा बना रहेगा. झुनझुनवाला ने लिखा है कि वह अपने फाउंडेशन के माध्यम से भीलवाड़ा और अजमेर के लोगों के लिए जो कुछ भी अच्छा कर सकते हैं करेंगे.

Resignation Letter
इस्तीफा लेटर सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

पार्टी या विचारधारा की परवाह किए बिना किसी भी अच्छे काम के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा. झुनझुनवाला ने अपने इस्तीफे पत्र में (Riju Jhunjhunwala Resigns from Congress) लिखा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उनके लिए पिता के समान रहे हैं और सचिन पायलट का भी उन्हें पूरा समर्थन में मिला है.

बूंदी में राहुल की यात्रा के एक दिन पहले कांग्रेस पदाधिकारी का इस्तीफा : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 8 दिसंबर को बूंदी जिले में प्रवेश करेगी. यह केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र की कुंडली में पहुंचेगी, जहां पर राहुल गांधी का नाइट स्टे होगा. इसके अगले 3 दिन तक बूंदी जिले में ही राहुल गांधी रहेंगे, लेकिन बूंदी जिले में कांग्रेस नेत्री के इस्तीफा देने का मामला सामने आया है. जिसमें उन्होंने पुलिस पर जमीन से जुड़े मुद्दे में लोगों के साथ मिल एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.

सारिका गर्ग का बड़ा बयान...

मामले के अनुसार बूंदी जिले के महिला कांग्रेस के संगठन सचिव सारिका गर्ग और उनके पति सत्यनारायण गर्ग ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. रसद सलाहकार समिति सदस्य हैं, साथ ही हाल ही में हुए नगर परिषद के चुनाव में पार्षद का चुनाव भी सारिका गर्ग लड़ चुकी हैं. उन्होंने खाली भूखंड पर जबरन कब्जा करने का मामला पुलिस पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया हैं. इस मामले में सारिका गर्ग ने अपने पुत्र की पिटाई का आरोप पुलिस पर लगाया है. इस संबंध में सारिका गर्ग ने डीजीपी और कोटा रेंज आईजी को भी शिकायत पत्र भेजा है. हालांकि, इस संबंध में बूंदी कोतवाली के सीआई सहदेव मीणा का कहना है कि यह कुर्की से जुड़ा हुआ मामला है. इसमें पुलिस पर लगे हुए आरोप बेबुनियाद हैं.

Last Updated : Dec 7, 2022, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.