भीलवाड़ा. सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के थीम पर आधारित भीलवाड़ा में 32वें सड़क सुरक्षा महीने के तहत आमजन में सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सेवानिवृत्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल कुमार जैन ने बुधवार को अनूठा तरीका अपनाकर आमजन में जागरूकता फैलाई. जिसके तहत एक लघु नाटिका का आयोजन किया गया, जिसमें सड़क सुरक्षा के 6 बड़े खतरों से बचाव के बारे में जानकारी दी गई.
सेवानिवृत्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल कुमार जैन ने कहा कि सड़क दुर्घटना का ग्राफ बढ़ रहा है. सड़क सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए 5 से 6 मिनट का एक लघु नाटिका किया गया. इस नाटिका का उद्देश्य यह है कि लोगों के अवचेतन मस्तिष्क में सड़क सुरक्षित रहने का मंत्र अवतरित हो. 200-250 सड़क घटनाओं का अध्ययन करके यह निचोड़ निकाला गया है.
पढ़ें: सड़क सुरक्षा महीनाः भीलवाड़ा में महिलाओं को मिला निशुल्क वाहन चालन प्रशिक्षण
उन्होंने कहा कि असावधानी, तेज गति, गलत ओवरटेकिंग, विश्राम की कमी, मोबाइल का प्रयोग और शराब का सेवन इनके चलते अधिकतर सड़क दुर्घटना होती हैं. इस नाटिका में इन खतरों को उजागर किया गया है. इस दौरान भीलवाड़ा शहर के विभिन्न जगहों पर और शहर के मुख्य केंद्रों पर सिटी पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर इस नाटिका का आयोजन किया है, जिससे राहगीरों में सड़क दुर्घटना को लेकर जागरूकता पैदा हो.