भीलवाड़ा. प्रधानमंत्री मोदी ने आज 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया ने भी प्रधानमंत्री मोदी के 9 वर्ष की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. बहेड़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तो सिर्फ घोषणाओं के मुख्यमंत्री हो गए हैं, लेकिन इन घोषणाओं से प्रदेश सरकार को लाभ मिलने वाला नहीं है.
सांसद बहेड़िया ने कहा कि जब से मोदी सरकार आई है, तब से लाभार्थी के खाते में सीधा पूरा पैसा जा रहा है. बीच में कोई लीकेज नहीं है. वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बयान देते हुए कहा कि वे चुनावी घोषणा कर रहे हैं. इनसे किसी को लाभ नहीं मिलने वाला है. भाजपा सांसद ने कहा कि मेरे भी सांसद कार्यकाल के 9 वर्ष पूरे हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से प्रधानमंत्री पद का कार्यभार ग्रहण किया है तब से समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा व सहायता सीधे लाभार्थी के खाते मे पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंच रही है.
पढ़ें : 9 साल में केंद्र से राहत मिली, महिला-दलित अत्याचार में राजस्थान पहले नंबर पर : विजया राहटकर
इसमें कोई लिकेज नहीं है. एक समय जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे तब कहते थे कि जब केंद्र से धारातल पर एक रुपया भेजा जाता है तो धरातल पर 15 पैसे ही पहुंचते हैं. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जो केंद्र से एक रुपया भेजते हैं तो वो एक रुपया लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है. वहीं, भीलवाड़ा जिले में उपलब्धियों के सवाल पर सांसद बहेडिया ने कहा कि यहां किसान सम्मान निधि के तहत साढ़े तीन लाख किसानों को लाभ मिल रहा है. वहीं, भीलवाड़ा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग का भी निर्माण हुआ. पहले दिल्ली से भीलवाड़ा आने में 9 घंटे लगते थे, अब कम समय लगता है. मेरे लोकसभा क्षेत्र के नैनवां क्षेत्र में भी जाने में काफी समय लगता था, वर्तमान में बहुत कम समय लगता है. बहेड़िया ने राष्ट्रीय राजमार्ग, कृषि विज्ञान केंद्र सहित कई योजनाएं गिनाईं.
वहीं, प्रदेश में कांग्रेस के महंगाई राहत शिविर को लेकर भाजपा सांसद ने पलटवार करते हुए कहा कि गहलोत सरकार की कोई योजना नहीं है, चुनाव से पहले कहीं घोषणाएं करते हैं. चुनाव से पहले भी राहुल गांधी ने किसानों के संपूर्ण कर्जा माफ व बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, लेकिन मंगलवार तक किसान कर्जा माफी का इंतजार कर रहे हैं. आज मैं जब गांव में जाता हूं तो किसान कर्जमाफी की बात करते हैं. मैं भी किसानों से पूछता हूं कि किस किसान का कर्जा माफ हुआ, लेकिन सभी किसान कर्जमाफी का अभी तक इंतजार कर रहे हैं.
महंगाई राहत शिविर से कोई लाभ मिलने वाला नहीं है. साढे चार वर्ष में प्रदेश सरकार ने कुछ काम नहीं किया है. अब काम करना शुरू किया है, क्योंकि मुख्यमंत्री जानते हैं कि घोषणा करते रहो, लेकिन इन घोषणाओं से जनता को लाभ नहीं मिल रहा है. भीलवाड़ा जिले में भी कुछ काम नहीं हुआ है. इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. कोई सुनवाई करने वाला नहीं है. मुख्यमंत्री सिर्फ घोषणा करते जा रहे हैं और यह घोषणाओं के मुख्यमंत्री हो गए हैं.