ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में खराब मावे की मिठाई खाने से 10 से अधिक लोगों की तबियत बिगड़ी

भीलवाड़ा जिले के पूर्व कस्बे में शादी विवाह के बाद बची हुई मावे की मिठाई खाने से लगभग 12 लोग बीमार हो गए. जिनको उपचार के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. जहां अब उनकी हालत में सुधार देखने को मिल रहा है.

12 people are ill due to food poisioning, खराब मावे की मिठाई खाने से 12 से ज्यादा लोग बीमार
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 1:05 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के उपनगर पुर में शादी का बचा हुआ बासी मावा खाने से करीब 12 लोग की हालत खराब हो गई. जिन्‍हें उपचार के लिए पुर उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र ले जाया गया. जहां करीब 6 की हालत ज्यादा होने के कारण उन्हें भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया है.

खराब मावे की मिठाई खाने से 12 से ज्यादा लोग बीमार

वहीं एक साथ इतने लोगों की हालत खराब होने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं घटना का पता लगते ही पुर थाना प्रभारी गजेन्‍द्र सिंह मौके पर पहुंचकर लोगों की कुशलक्षेम पूछी. मावा खाने से बिमार नीतू सेन ने कहा कि 13 नवम्‍बर को हमारे परिवार में ही छोटू लाल सेन के यहां शादी समारोह था. जहां से शनिवार को हमारे लिए मावा आया. जिसे ही मैंने और बच्‍चों ने मावा खाया. उसे खाने के बाद से ही उल्‍टी-दस्‍त शुरू हो गई.

पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रद्द की गई रेल सेवाएं दोबारा होंगी संचालित

पुर उप स्‍वाथ्‍य केन्‍द्र के कंपाउंडर महेन्‍द्र सिंह ने कहा कि कस्‍बे से करीब 1 दर्जन से अधिक लोगों यहां पर आए. जिन्‍होंने यह मावा खाया था. जिनमें से करीब 6 से 7 लोगों को भीलवाड़ा रेफर किया गया है. वहीं पुर थाना प्रभारी गजेन्‍द्र सिंह नरूका ने कहा कि सभी की हालत में अब सुधार है और आगे नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

भीलवाड़ा. जिले के उपनगर पुर में शादी का बचा हुआ बासी मावा खाने से करीब 12 लोग की हालत खराब हो गई. जिन्‍हें उपचार के लिए पुर उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र ले जाया गया. जहां करीब 6 की हालत ज्यादा होने के कारण उन्हें भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया है.

खराब मावे की मिठाई खाने से 12 से ज्यादा लोग बीमार

वहीं एक साथ इतने लोगों की हालत खराब होने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं घटना का पता लगते ही पुर थाना प्रभारी गजेन्‍द्र सिंह मौके पर पहुंचकर लोगों की कुशलक्षेम पूछी. मावा खाने से बिमार नीतू सेन ने कहा कि 13 नवम्‍बर को हमारे परिवार में ही छोटू लाल सेन के यहां शादी समारोह था. जहां से शनिवार को हमारे लिए मावा आया. जिसे ही मैंने और बच्‍चों ने मावा खाया. उसे खाने के बाद से ही उल्‍टी-दस्‍त शुरू हो गई.

पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रद्द की गई रेल सेवाएं दोबारा होंगी संचालित

पुर उप स्‍वाथ्‍य केन्‍द्र के कंपाउंडर महेन्‍द्र सिंह ने कहा कि कस्‍बे से करीब 1 दर्जन से अधिक लोगों यहां पर आए. जिन्‍होंने यह मावा खाया था. जिनमें से करीब 6 से 7 लोगों को भीलवाड़ा रेफर किया गया है. वहीं पुर थाना प्रभारी गजेन्‍द्र सिंह नरूका ने कहा कि सभी की हालत में अब सुधार है और आगे नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

Intro:भीलवाडा - भीलवाड़ा जिले के पूर्व कस्बे में शादी विवाह के बाद बची हुई मावे की मिठाई खाने से लगभग एक दर्जन बीमार हो गए । जिनको उपचार के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां अब उनकी हालत में सुधार देखने को मिल रहा है।Body:भीलवाड़ा के उपनगर पुर में शादी की बची हुआ बासी मावा खाने से करीब 1 दर्जन व्‍यक्तियों की हालत खराब हो गयी। जिन्‍हे उपचार के लिए पुर उपस्‍वास्‍थ्‍य कैन्‍द्र पर ले जाया गया। जहां करीब आधा दर्जन लोगों को भीलवाड़ा रैफर कर दिया। वहीं एक साथ इतने लोगों की हालत खराब होने से क्षैत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुर थाना प्रभारी गजेन्‍द्र सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों की कुशलक्षेम पुंछी।
मावा खाने से बिमार नीतू सेन ने कहा कि 13 नवम्‍बर को हमारे परिवार में ही छोटू लाल सेन के यहां शादी समारोह था। जहां से आज हमारे लिए मावा आया। जिसे मैने और बच्‍चों ने खाया था। उसे खाने के बाद से ही हम उल्‍टी-दस्‍ते शुरू हो गये। पुर उपास्‍वाथ्‍य कैन्‍द्र के कम्‍पाउण्‍डर महेन्‍द्र सिंह ने कहा कि कस्‍बे से करीब 1 दर्जन से अधिक लोगों यहां पर आये। जिन्‍होने यह मावा खाया था। जिनमें से करीब 6 से 7 लोगों को भीलवाड़ा रैफर किया है। वहीं पुर थाना प्रभारी गजेन्‍द्र सिंह नरूका ने कहा कि सभी की हालत में अब सुधार है और आगे नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

बाईट – नीतू सेन, बिमार महेन्‍द्र सिंह, कम्‍पाउण्‍डर, पुर उपस्‍वास्‍थ्‍य कैन्‍द्र गजेन्‍द्र सिंह नरूका, थाना प्रभारी, पुर थाना, भीलवाड़ाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.