भीलवाड़ा. राजस्थान में भीलवाड़ा जिला प्रशासन व उद्योग विभाग की ओर से तीन दिवसीय भीलवाड़ा महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसका आगाज गुरुवार को भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर से वैदिक मंत्रोचार के साथ किया गया. शोभायात्रा के दौरान राजस्व मंत्री रामलाल जाट, बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर व जिला कलेक्टर आशीष मोदी के साथ ही जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
दरअसल, भीलवाड़ा महोत्सव के दौरान पौराणिक कल्चर, संस्कृति व विभिन्न सरकारी योजनाओं को शामिल कर विशाल शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा कलेक्ट्रेट से शुरू होकर रेलवे स्टेशन, पुलिस कंट्रोल रूम, गोल प्याऊ चौराहा, सूचना केंद्र चौराहा होते हुए नगर परिषद के चित्रकूट धाम पहुंची. जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. शोभायात्रा में राजस्थान की संस्कृति से जुड़ी विभिन्न झांकियां थीं जो हर किसी को आकर्षित कर रही थीं.
पढ़ें : भीलवाड़ा में 5 दिवसीय उद्योग मेले की शुरूआत, वाजिब दाम पर मिलेंगी आकर्षक चीजें
शोभायात्रा के दौरान प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भीलवाड़ा महोत्सव के सवाल पर कहा कि भारतीय संस्कृति में मकर संक्रांति का त्योहार आ रहा है. सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं. हमारी संस्कृति को जिंदा रखने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर जिला कलेक्टर आशीष मोदी व उनकी टीम ने भीलवाड़ा जिले की संस्कृति को दुनिया के प्लेटफार्म पर लाने का काम किया. उसी के तहत यह भीलवाड़ा महोत्सव मनाया जा रहा है.
सुकून देने वाला महोत्सव : मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि यहां आपस में भाइचारा कायम रहे, हाथ से हाथ जोड़ों, हिंदुस्तान एक रहे व भारत जोड़ो जैसी यात्रा हो रही है. उसी तरह भीलवाड़ा महोत्सव का आगाज एक बड़ा सुकून देने वाला है. कोविड महामारी के बाद भीलवाड़ा में यह महोत्सव मनाया जा रहा है. राजस्व मंत्री ने कहा कि कोरोना के समय भी भीलवाड़ा ने कोरोना खत्म करने के मामले में एक मॉडल बना. भीलवाड़ा महोत्सव का प्लेटफार्म राजस्थान सरकार ने उपलब्ध करवाया है. मैं समस्त जिले वासियों से आह्वान करता हूं कि सभी लोग यहां महोत्सव में आएं, इसमें भाग लें.
कुमार विश्वास जैसे कवि यहां काव्य पाठ करेंगे : उन्होंने कहा कि इस महोत्सव के जुलूस में पौराणिक कल्चर, गैर नृत्य के साथ ही सरकार की फ्लैगशिप योजना भी शामिल की है जिससे नई पीढ़ी को हमारा पुराना कल्चर व संस्कृति उनको ध्यान में रहे. साथ ही सरकार फ्लैगशिप योजना से आमजन को ध्यान रहे और उसका लाभ सभी को मिले, इसलिए पोस्टर लगाया. भीलवाड़ा महोत्सव में कुमार विश्वास जैसे कवि यहां काव्य पाठ करेंगे.
कटारिया ने किया सीएम गहलोत का स्वागत : उत्तर प्रदेश के बाद राजस्थान में भी नकल माफिया पर बुलडोजर चला, जिसका गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वागत किया. इस सवाल पर रामलाल जाट ने कहा कि गुलाबचंद कटारिया सीनियर राजनेता हैं और भावुक आदमी हैं. मैंने विधानसभा में भी कई बार देखा कि नकल पर चर्चा के दौरान कटारिया जी भावुक हो जाते हैं. नकल सरकार नहीं करवाना चाहती है, अशोक गहलोत तो किसी कीमत पर नकल नहीं करवाना चाहते हैं. ऐसा हो ही नहीं सकता है, लेकिन कई स्टेट में नकल हो रही है.
राजस्व मंत्री ने कहा कि राजस्थान में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी, तब भी नकल हुई थी. गुलाबचंद कटारिया आज कह रहे हैं, जब वह मंत्री और शिक्षा मंत्री थे तब भी पेपर आउट हुए. कटारिया उनकी सरकार में पेपर लीक की घटना पर कार्य नहीं कर पाए, लेकिन इस कार्यकाल में उन्होंने महसूस किया कि कांग्रेस सरकार नकल करने वाले गिरोह पर बुलडोजर चला रही है, इसलिए उन्होंने स्वागत किया.