भीलवाड़ा. मंगलवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कलेक्टर कक्ष में कोरोना जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रशासन हमेशा कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है और आगे भी इसी तरह करता रहेगा, जिससे कोरोना संक्रमण को खत्म किया जा सके.
जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने मंगलवार को जिला प्रशासन और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राजस्थान की ओर से निर्मित कोरोना जागरूकता वीडियो क्लिप के पोस्टर का विमोचन किया. इस वीडियो क्लिप में 'मास्क ही वैक्सीन है' का संदेश दिया गया है.
नकाते ने बताया कि प्रशासन की ओर से कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन जारी है. जिला प्रशासन और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से लगातार लोगों को जागरूकता रथ के माध्यम से मास्क पहनने और समय पर इलाज करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ते कोरोना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन की सख्ती से पालना के लिए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों और उपखंड अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं. पोस्टर विमोचन के अवसर पर सूचना और जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक गौरीकान्त शर्मा भी मौजूद रहे.
एड्राईड फाउण्डेशन के अंकुश सारस्वत ने कोविड-19 के विरूद्ध जन आंदोलन से प्रेरित होकर 'मास्क ही बचाव है' संदेश देने वाली एक शार्ट फिल्म का निर्माण किया है. शॉर्ट वीडियो फिल्म में बाल कलाकारों में अरिहन्त कांठेड़ और यश त्रिपाठी ने अहम भूमिका निभाई.