भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले में ‘मिशन अगेंस्ट कोरोना’ की कमान संभाल रहे जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन और प्रशासन की कोविड-19 हैल्थ मैनेजमेंट सिस्टम के तहत की गई तैयारियों का जायजा लिया.
जिला कलक्टर ने माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लाडपुरा, माजी साहब का खेड़ा, मांडलगढ़ एवं बिजौलिया सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने डोर-टू-डोर हैल्थ सर्वे का आमजन से री-वेरिफिकेशन किया.
पढ़ें- ग्लोबल टेंडर फेल होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी गहलोत सरकार
कलक्टर ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में माइक सिस्टम युक्त ओपीडी वैन घर-घर जाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों का एंटीजन टेस्ट करे. एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर संबंधित मरीज को तुरंत क्वारंटाइन कर इलाज शुरू किया जाए और रिपोर्ट नेगेटिव होने की स्थिति पर संबंधित व्यक्ति का तुरंत आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाए.
कलक्टर ने मौजूद लोगों से बीएलओ, एएनएम और आसा सहयोगिनीयों के माध्यम से किए जा रहे स्वास्थ्य सर्वे के दौरान गतिविधियों और लोगों को बांटी जा रही मेडिकल किट के बारे में जानकारी भी ली. उन्होंने उपखण्ड स्तर पर गठित कोर ग्रुप की बैठक लेकर बीएलओ, एएनएम, आशासहयोगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ उच्च गुणवत्तापूर्वक आईएलआई सर्वे को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये हैं.
कलक्टर ने आईएलआई व संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने और निरंतर अंतराल के बाद मरीज का पल्स ऑक्सीमीटर से जांच करने को कहा. साथ ही माण्डलगढ़ और बिजौलिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर मरीजों को दिये जा रहे इलाज, भोजन व अन्य सुविधाओं की जानकारी ली. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.