भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने शनिवार को नमकीन फैक्ट्री, ड्राई फ्रूट, बेकरी और गजक की दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान जांच टीम ने ड्राई फ्रूट की दुकान को बिना लाइसेंस के होने पर उसके खिलाफ धारा 38 के तहत कार्रवाई की. साथ ही नमकीन की फैक्ट्री से गुणवत्ता की जांच के लिए तेल, मैदा और बेसन के नमूने लिए.
नायब तहसीलदार गोपाल जीनगर ने कहा कि, आगामी त्योहारों के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खाद्य सामग्री में होने वाली मिलावटखोरी पर लगाम लगाने के लिए 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान चला रखा है. जिसके तहत शनिवार को स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने कुंभा सर्किल चौराहे के पास स्थित एक मावे की एक दुकान पर छापा मारा. वो दुकानदार बिना खाद्य सुरक्षा लाइसेंस के ही दुकान का संचालन कर रहा था. इसके अलावा उस दुकान से बिना किसी बेच के ड्राई फ्रूट के कई पैकेट मिले. जिनकी जांच के लिए नमूने ले लिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः भीलवाड़ा में अफीम की खेती के लिए दिए जा रहे पट्टे
वहीं, एक साथ इतनी अनियमितताएं मिलने पर दुकान संचालक के खिलाफ धारा 38 के तहत कार्रवाई की गई है. इसके आलावा शनिवार को ही एक नमकीन फैक्ट्री पर भी छापेमार कार्रवाई की गई. वहां से भी टीन ने गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल लिए हैं.