भीलवाड़ा. 500 साल पुरानी मुगलकालीन बेशकीमती अरबी भाषा में स्वर्णिम शब्दों में लिखी 1014 पेज की कुरान के चोरी के मामले में सुभाष नगर पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त बनवारी लाल मीणा को गिरफ्तार किया है. आरोपी को माणक चौक पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार में लेकर उसकी निशान देही पर स्वर्णिम कुरान बरामद की थी.
बता दें कि सुभाष नगर पुलिस इस प्रकरण में दो अन्य आरोपी को पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस आरोपी बनवारी लाल मीणा से पूछताछ कर रही है, जिसमें आगे और भी खुलासे हो सकते हैं. वहीं सुभाष नगर थाने के एएसआई राधेश्याम ने कहा कि भीलवाड़ा के कंचन विहार मोती बावजी चौराहे निवासी योगेंद्र मेहता ने सुभाष नगर थाने में सितंबर 2019 में रिपोर्ट दर्ज करवाई की.
पढ़ेंः भीलवाड़ा: सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत, पुलिस कर रही जांच
बताया जा रहा है कि मांडलगढ़ दुर्ग के किल्लेदार उनके पूर्वजों को मुगलों ने अरबी भाषा में स्वर्णिम शब्दों में लिखी 1014 पेज की कुरान तोहफे में दी थी जो की 500 साल पुरानी है. रिपोर्ट में दर्ज करवाया गया कि आर्थिक जरूरत पड़ने पर परिचित दीनदयाल जोगी के सामने कुरान बेचने की इच्छा जताई. घटना के 15 दिन पहले योगी अपने जानकार राकेश को घर लाया और कुरान का सौदा किया. वहीं बार-बार फोन पर कुरान को जयपुर लाकर भुगतान कराने की बात कही. मना करने पर वह एक अन्य व्यक्ति ओम प्रकाश सैनी और उसके पांच साथियों को भीलवाड़ा लाया और रात को सौदा करने की बात कही.
रात को सौदे से इनकार करने पर उन्होंने अगले दिन सुबह सोदे के लिए कुरान लेकर अजमेर रोड के सुखाड़िया सर्किल बुलाया. अगले दिन यह लोग सर्किल के निकट गाड़ी लेकर पहुंचे यहां आरोपी राकेश बंगाली ने कुरान को गाड़ी में मौजूद लोगों को दिखाने की बात कही और कुरान ले गया. इसके बाद सभी आरोपी कुरान दिखाने का झांसा देकर गाड़ी ले भाग निकले.
इस प्रकरण पर पुलिस अधीक्षक द्वारा एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. जिसमें जयपुर के माणक चौक थाना क्षेत्र से बनवारी लाल मीणा को गिरफ्तार किया है. जिसमें उससे कुरान भी बरामद की. आरोपी को जयपुर के माणक चौक पुलिस थाने से भीलवाड़ा लाया गया. इसी प्रकरण में पुलिस पहले भी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. जिसमें आगे और भी खुलासे हो सकते हैं. वहीं नियम अनुसार स्वर्ण शब्दों में लिखे कुरान को माणक चौक से जल्द भीलवाड़ा लाया जायेगा.