भीलवाड़ा. जिला पुलिस की कप्तान पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्र ने अनूठी पहल करते हुए जिले के सभी थाना, वृत कार्यालयों और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय को सॉफ्टवेयर के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जोड़ा है. जिसमें पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय में बैठकर कभी भी जिले के 34 थाना अधिकारियों, 10 वृता अधिकारियों और 3 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के साथ ही जिले भर में सभी पुलिस जवानों के साथ बैठक और बातचीत कर सकती है.
इसके माध्यम से परिवादी भी अपनी बात पुलिस थाने से सीधा पुलिस अधीक्षक तक भी पहुंचा सकता है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की.
पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने कहा कि कई बार जिले के सभी थाना अधिकारियों, वृताअधिकारियों और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के बैठक में पहुंचने में समस्या आ जाती थी और वो कभी कभी नहीं पहुंच पाते थे. इसी के साथ ही अपने कार्यालय से पुलिस अधीक्षक ऑफिस तक पहुंचने में भी काफी समय व्यर्थ हो जाता था. इसके चलते हमने सॉफ्टवेयर वेब बेस्ड "यूटीपी प्लस" सॉफ्टवेयर बनाया है. जिसके माध्यम से हम किसी भी समय जिले के थाना अधिकारियों, वृता अधिकारियों और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की एक साथ बैठक ले सकते हैं.
पढ़ें- भीलवाड़ा: संत के साथ मारपीट को लेकर संत समाज में गुस्सा व्याप्त
इसके माध्यम से थाने में जाकर फरियादी भी अपनी बात को पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा सकता है, जिससे थाना अधिकारियों को अपने कार्यालय से शहर आने की समस्या भी खत्म हो जाएगी. वहीं, वर्तमान में कोविड-19 के खतरों के मध्य नजर संपर्क सभा के आयोजन के लिए ये एक डिजिटल मीटिंग का उपाय है.
इसके माध्यम से पुलिस अधीक्षक समस्त जाब्ते को सीधे उच्चाधिकारियों के निर्देश और पुलिस मुख्यालय के आदेश को डाउन टू लाइन प्रसारित कर सकेंगे. इस सॉफ्टवेयर से अब पुलिस अधीक्षक की ओर से सीधे थानों पर फरियादियों के साथ जनसुनवाई का आयोजन भी किया जा सकेगा.