भीलवाड़ा. अजमेर रेंज आईजी रूपेंद्र सिंह ने शनिवार को भीलवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रेस से मुखातिब होते हुए आईजी ने कहा कि ऑनलाइन ठगी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. क्योंकि विदेश में बैठकर भी अपराधी लोगों को ठगी का शिकार बना देते हैं.
आईजी ने सदर पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने प्रत्येक जवान से वन टू वन संवाद कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली. साथ ही पुलिस महानिरीक्षक ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लगी प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए वहां मौजूद सीएलजी के सदस्यों को हेलमेट वितरित किए. निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस जैष्ठा मैत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा, सीओ सदर रामचंद्र चौधरी, सीओ सिटी नरेंद्र दायमा सहित भीलवाड़ा शहरी क्षेत्र के तमाम थाना अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें: ऑनलाइन ठगों का नया हथियार 'न्यूड कॉल स्कैम', ब्लैकमेलिंग से बचने के लिए यह खबर है जरूरी
जिले में बढ़ती ऑनलाइन ठगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस को काम करने की जरूरत है. हमारे साथ चैलेंज है. कुछ मामलों में माना जा सकता है कि चैलेंज ज्यादा है, क्योंकि यह नए हैं. कई बार हमारे को दिक्कत आती है कि जो ऑनलाइन ठगी का अपराध होता है, वह पहला अपराध होता है. उसको वर्कआउट करने में दिक्कत आती है. ऑनलाइन ठगी में सबसे बड़ा चैलेंज यह है कि अपराधी बहुत दूर बैठकर भी यह वारदात कर लेता है.
उन्होंने कहा कि जबकि मारपीट, चोरी व नकबजनी जैसे अपराध में स्थानीय लोग ज्यादातर लिप्त होते हैं. जहां अपराधी को दो-चार घंटे में पीछा कर पकड़ा जा सकता है. लेकिन साइबर की दुनिया में विदेश में बैठकर भी अपराधी ठगी कर लेते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि यह पुलिस के लिए इंपॉसिबल है. किसी केस में समय जरूर लग रहा है, लेकिन पुलिस अपराधी तक पहुंच जाती है. अभी नए साइबर थाने भी खोले जा रहे हैं.