भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव के तहत शेष रही पांच पंचायत समितियों की 146 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राज्य सरकार के निर्देश पर प्रशासक नियुक्त कर दिए गए हैं. सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच की भूमिका निभाते हुए गांव में विकास का कार्य करवा रहे हैं. वहीं, जिले की 14 पंचायत समितियों में भी प्रधान पद की जगह विकास अधिकारी को प्रशासक नियुक्त किया गया है.
ईटीवी भारत की टीम ने जिले में प्रशासक की नियुक्ति को लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल लाल बिरडा से बातचीत की. उन्होंने कहा, भीलवाड़ा जिले की पांच पंचायत समितियों की 146 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राज्य सरकार के निर्देश पर प्रशासक नियुक्त किए हैं.
पढ़ें: भीलवाड़ा: जिले की 9 पंचायतों में 15 मार्च को चुने जाएंगे सरपंच
उनमें से हाल ही में 2 दिन पहले हुई घोषणा में 9 पंचायतों पर 15 मार्च को मतदान होगा. जहां शेष 137 ग्राम पंचायतों पर जब तक चुनाव की घोषणा नहीं होती है, तब तक प्रशासक सरपंच की भूमिका निभाएंगे. वहीं जिले के 14 पंचायत समितियों में भी प्रधान की जगह स्थानीय विकास अधिकारी को प्रशासक नियुक्त किया गया है. चुनाव का मैटर सुप्रीम कोर्ट में चले जाने के कारण यह देरी हुई है.
वहीं, कई जगहों पर सरपंच को कार्यभार के लिए चार्ज नहीं देने के सवाल पर कहा कि चार्ट जैसा सरपंच पद के लिए कुछ होता नहीं है, जो निर्वाचन के बाद शपथ दिलाई जाती है वही चार्ज है. सरपंच पंचायत क्षेत्र में जाएं और सुचारू रूप से गांव के विकास में अग्रणी भूमिका निभाये. वहीं अब देखना यह होगा कि जहां प्रधान व सरपंच की जगह प्रशासक नियुक्त किए गए हैं वहां प्रधान व सरपंच की भूमिका निभाते हुए क्षेत्र में विकास करवाते हैं या नहीं.