ETV Bharat / state

शादी समारोह स्थल पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर, दो कांस्टेबल और दो अध्यापक गेट पर रहेंगे मौजूद: जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते

भीलवाड़ा में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना संक्रमण के प्रकरणों पर रोकथाम हेतु सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने उनकी ओर से किए जा रहे कार्यों और तैयारियों की जानकारी ली.

bhilwara latest news,  rajasthan latest news
शादी-समारोह स्थल पर प्रशासन की पैनी नजर
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 3:19 PM IST

भीलवाडा. जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमाम उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि शादी विवाह समारोह स्थल के गेट पर दो पुलिस कांस्टेबल और दो अध्यापक मौजूद रहें. जिससे समारोह स्थल में कोरोना गाइडलाइन की पालना हो सके. साथ ही इस दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई जाए.

बता दें कि भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोरोना वायरस के प्रकरणों पर रोकथाम हेतु सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने उनकी ओर से किए जा रहे कार्यों और तैयारियों की जानकारी ली.

पढ़ें: स्पेशलः कोरोना को काबू करने के लिए भीलवाड़ा प्रशासन की क्या हैं तैयारियां?...यहां जानें...

इसके अलावा कलेक्टर ने जिले के प्रत्येक उपखंड और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी से बात कर हॉटस्पॉट क्षेत्रों, सब्जी मंडी और किराने की दुकान खुलने, उल्लंघन करने वालों पर सीजिंग और चालान की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आगामी शादियों के सीजन में सख्ती से पेश आने को कहा. साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शादी समारोह स्थल के बाहर 2 कांस्टेबल और 2 टीचर नियुक्त कर बारीकी से नजर रख वीडियोग्राफी भी कराई जाए.

इसके अलावा उन्होंने सभी अधिकारियों को फील्ड विजिट करने के निर्देश देकर कहा कि संक्रमित व्यक्ति के पूरे परिवार को घर पर रहने के लिए पाबंद किया जाए और संक्रमित व्यक्ति को संबंधित कार्य स्थल पर ना जाने दिया जाए. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) राकेश कुमार ने कहा कि मैरिज मॉनिटरिंग ग्रुप बनाकर उल्लंघन करने वालों की कंट्रोल रूम को सूचना दें और उल्लंघन करते पाए जाने पर जुर्माना लगाया जाए.

भीलवाडा. जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमाम उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि शादी विवाह समारोह स्थल के गेट पर दो पुलिस कांस्टेबल और दो अध्यापक मौजूद रहें. जिससे समारोह स्थल में कोरोना गाइडलाइन की पालना हो सके. साथ ही इस दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई जाए.

बता दें कि भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोरोना वायरस के प्रकरणों पर रोकथाम हेतु सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने उनकी ओर से किए जा रहे कार्यों और तैयारियों की जानकारी ली.

पढ़ें: स्पेशलः कोरोना को काबू करने के लिए भीलवाड़ा प्रशासन की क्या हैं तैयारियां?...यहां जानें...

इसके अलावा कलेक्टर ने जिले के प्रत्येक उपखंड और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी से बात कर हॉटस्पॉट क्षेत्रों, सब्जी मंडी और किराने की दुकान खुलने, उल्लंघन करने वालों पर सीजिंग और चालान की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आगामी शादियों के सीजन में सख्ती से पेश आने को कहा. साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शादी समारोह स्थल के बाहर 2 कांस्टेबल और 2 टीचर नियुक्त कर बारीकी से नजर रख वीडियोग्राफी भी कराई जाए.

इसके अलावा उन्होंने सभी अधिकारियों को फील्ड विजिट करने के निर्देश देकर कहा कि संक्रमित व्यक्ति के पूरे परिवार को घर पर रहने के लिए पाबंद किया जाए और संक्रमित व्यक्ति को संबंधित कार्य स्थल पर ना जाने दिया जाए. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) राकेश कुमार ने कहा कि मैरिज मॉनिटरिंग ग्रुप बनाकर उल्लंघन करने वालों की कंट्रोल रूम को सूचना दें और उल्लंघन करते पाए जाने पर जुर्माना लगाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.