भीलवाड़ा. राज्य सरकार द्वारा राज्य में फंसे अन्य राज्यों के श्रमिकों को उनके घर भिजवाने की कड़ी में शनिवार देर रात भीलवाड़ा से विशेष ट्रेंन 'श्रमिक स्पेशल' रवाना हुई. इस ट्रेन में पंजीकृत हुऐ 1 हजार 407 व्यक्तियों को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के लिए रवाना किया गया. बच्चों सहित कुल यात्रियों की संख्या 1 हजार 571 थी. रवानगी से पहले श्रमिकों ने करतल ध्वनि के साथ सरकार को अपनी ओर से धन्यवाद दिया. इस मौके पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने ताली बजाकर सभी को विदा किया.
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के निवासी उन श्रमिक परिवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आया, जिन्होंने भीलवाड़ा से अपने राज्य में जाने हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था और उत्तर प्रदेश ने इनके लिए एनओसी जारी की थी. राज्य सरकार द्वारा विशेष ट्रेन श्रमिक स्पेशल की व्यवस्था कर इन लोगों को अपने राज्य के लिए रवाना किया गया.
इससे पूर्व जिला प्रशासन द्वारा विशेष बसों के माध्यम सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए सभी पंजीकृत श्रमिकों एवं उनके परिजनों को जिले के विभिन्न इलाकों से भीलवाड़ा लाया गया. रेलवे स्टेशन पर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई, उन्हें सूखे नाश्ते, पानी और भोजन के पैकेट देखकर अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया. गाड़ी में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करते हुए श्रमिकों को सीटें आवंटित की गई.
यह भी पढ़ेंः पैदल ही घरों के लिए लौट रहे ईट भट्टे पर काम करने वाले प्रवासी मजदूर, कहा- हे राम मजबूरी कहां से कहां पहुंचा दी
जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट और पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर ने रवानगी से पूर्व स्टेशन पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं इन लोगों की यात्रा शुभ होने की कामना की. श्रमिक स्पेशल से पंजीकृत यात्रियों को भिजवाने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार व एनके राजौरा, उपखंड अधिकारी टीना डाबी के नेतृत्व में पूरे प्रशासनिक अमले ने पिछले दिनों पूरी मेहनत के साथ सारे इंतजाम किए.
इस मौके पर जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से ही इन श्रमिकों को उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की गई, सभी की स्क्रीनिंग कर ही भेजा जा रहा है और रास्ते में भूखा नहीं रहे इसके लिए इनके भोजन के पैकेट भी उपलब्ध करवाए हैं.