भीलवाड़ा. जिले में अपराधी दिन पर दिन अपनी पराकाष्ठाओं को पार करते जा रहे है. स्थानीय लोग आए दिन हो रही वारदातों से सहमे हुए हैं. ऐसा ही एक और मामला शनिवार रात जिले के पटेलनगर विस्तार से सामने आया है, जहां पालतू कुत्ते के साथ दुर्व्यवहार करने पर किराए पर रहने वाले व्यक्ति ने अपने साथी के साथ मिलकर एक युवक को चाकू मार दिया. इस हमले में घायल हुए व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज चल (youth injured in knife attack in Bhilwara ) रहा है.
प्रताप नगर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि पटेलनगर विस्तार निवासी आशीष मेहता शनिवार रात अपना पालतू कुत्ता कॉलोनी में ही घूमा रहा था. इस दौरान आशीष के कुत्ते को क्षेत्र में ही किराए पर रहने वाले युवक ने लात मार दी. इस बात को लेकर आशीष और किराएदार के बीच कहासुनी हो गई. थोड़ी देर बाद किराए दार अपने दो-तीन साथियों के साथ बाइक से वापस आया और आशीष के पेट पर चाकू से (youth injured in knife attack in Bhilwara ) हमला कर दिया.
हमले में आशीष लहूलुहान हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं आशीष को घायल आवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. फिल्हाल पीड़ित पक्ष की ओर से कोई रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है. वहीं चाकूबाजी की इस घटना से कॉलोनी में सनसनी फैली हुई है.