भीलवाड़ा. विश्वव्यापी कोरोना महामारी में इलाज के दौरान देशभर में ऑक्सीजन की किल्लत सामने आ रही है. वहीं, भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा के रहने वाले एक समाजसेवी में ऑक्सीजन की बचत के लिए अनूठा जुगाड़ बनाया है. जहां घर पर ही एक ऑक्सीजन सिलेंडर से 2 मरीजों को आसानी से ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकती है. इस जुगाड़ की शाहपुरा एसडीएम सहित अस्पताल के पीएमओ की तारीफ कर रहे हैं.
पढ़ेंः राजस्थान के इन जिलों से दूर हो जाएगा ऑक्सीजन संकट, जानिए कहां-कहां लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट
पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है. ऐसे माहौल में ऑक्सीजन सिलेंडर और रेग्युलेटर की सबसे ज्यादा कमी का सामना चिकित्सा विभाग को करना पड़ रहा है. भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में एक युवा समाजसेवी ने अपनी टीम के साथ एक जुगाड तैयार कर ऐसा रेग्युलेटर तैयार किया जिसके माध्यम से एक सिलेंडर दो मरीजों के लिए इस रेग्युलर का प्रयोग करने के बाद काम में लिया जा सकता है.
इस जुगाड़ में पानी की बोतल, पाईप, गैस चूल्हे का रेग्युलर, साईकिल की सूरखी सहित अन्य कई सामानों का उपयोग किया गया है. शाहपुरा की उपखंड अधिकारी आईएएस डा. शिल्पासिंह की मौजूदगी में इसका डेमो किया गया और इसका प्रयोग भी प्रांरभ किया गया. ताज मोहम्मद ने कहा कि पॉपुलर फ्रंट की ओर से यह रेगुलेटर सभी अस्पतालों और कोविड सेन्टर में निःशुल्क दिये जा रहे हैं.
पढ़ेंः सतीश पूनिया की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भेंट, 25 लाख रुपए की उच्च गुणवत्ता एंबुलेंस सौंपी
उनका यह प्रयोग सोशल मीडिया पर आते ही प्रदेश भर के विभिन्न भागों से उनके पास इसकी डिमांड भी आने लगी है पर वो इसका कोई व्यवसायिक लाभ लेने के बजाय संबंधित चिकित्सालयों के लोगों को अपने पास बुलाकर डेमो दिखाने के साथ उसके निर्माण की जानकारी का प्रशिक्षण दे रहे है ताकि वो अपने यहां पर ही उसका निर्माण कर प्रयोग प्रांरभ करें.
डॉ. अशोक कुमार जैन ने कहा कि इस नई तकनीक के कारण अस्पतालो में कोविड मरीजों को भर्ती करने की क्षमता में वृद्धि हुई हैं.अब जरूरत है इस तरह की तकनीकी जुगाड़ का उपयोग अस्पताल में होता है या नहीं इससे आमजन को ऑक्सीजन की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े