भीलवाड़ा. जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर मांडल चौराहे के पास आज यानी रविवार को एक चलती कार में स्पार्किंग होने से आग लग (fire caught in car in Bhilwara) गई. हालांकि कार पर सवार अजमेर निवासी परिवार को समय रहते आग के बारे में पता चल गया जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया. इस बीच कार जलकर खाक हो गई. मामले की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.
पढ़ें. भीलवाड़ा: चलती हुई कार में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
मांडल थाना प्रभारी ने बताया कि अजमेर जिले के केकड़ी निवासी राजपाल सिंह शक्तावत आपनी पत्नी उषा कंवर और पिता रविंद्र सिंह के साथ अपनी मारुति जेन कार से केकड़ी से भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन जा रहे थे. इस बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर मांडल चौराहे के पास कार की वायरिंग में अचानक स्पार्किंग हुई जिसके चलते गाड़ी में आग लग (fire caught in car in Bhilwara) गई. स्पार्किंग का पता चलते ही गाड़ी में मौजूद लोग नीचे उतर गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया. आग की सूचना मिलते ही मांडल पुलिस, भीलवाड़ा नगर परिषद सहित दमकल की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. घटना के बाद से सर्विस लेन के दोनों ओर लंबा जाम लग गया.