भीलवाड़ा. जिले के शाहपुरा क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया. चोर मंदिर की मूर्तियों और मुख्य दरवाजे से चांदी चुरा कर ले गए. सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार मंदिर से लगभग 40 किलो चांदी चोरी हुई है. चोरी की घटना से क्षेत्र वासियों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है.
पढ़ेंः भीलवाड़ा: मारूती वैन और ट्रेलर में भीषण टक्कर, 4 की मौके पर ही मौत
भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के धनोप ग्राम में स्थित प्रमुख शक्पिीठ धनोप मातेश्वरी मंदिर से विगत रात्रि में अज्ञात चोर निज मंदिर से करीब 40 किलो ज्यादा वजन के चांदी के आभूषण चुरा ले गए है. इसमें मुकुट, छत्र और पाट शामिल हैं.
चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. वहीं, डाग स्कायड और एफएसएल टीम के साथ गुलाबपुरा के पुलिस उपाधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंचे. फुलियाकलां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मंदिर ट्रस्ट ने निज मंदिर में चोरी की वारदात होने से सोमवार सुबह होने वाला श्रृंगार भी नहीं किया.
वहीं, गुलाबपुरा के पुलिस उप अधीक्षक अजय सिंह ने कहां की घटना की जानकारी मिलते ही हम मौके पर पहुंचे हैं और विभिन्न टीमों का गठन कर दिया गया है. जो क्षेत्र में जांच कर रही हैं और जल्द ही वारदात का खुलासा करेंगे.
जानकारी के अनुसार धनोप मंदिर के निज मंदिर से विगत मध्य रात्रि में चोरी की वारदात हुई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसके आधार पर चोरों की शिनाख्त करने का प्रयास शुरू कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार मंदिर में कुल 56 किलो 300 ग्राम चांदी है. उनमें से 40 किलो चांदी चोरी हो गई है.